![bollywood celebs christmas celebration 2020](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पर्व को लेकर फिल्म जगत में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। किसी ने क्रिसमस ट्री सजा लिया है तो किसी ने अपने घर को रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन कर दिया है। नेहा धूपिया, शिल्पा शेट्टी सहित तमाम कलाकारों ने सोशल मीडिया पर फोटोज भी पोस्ट की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।