Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फरहान अख्तर से लेकर आलिया भट्ट तक बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने 'गली बॉय' के ऑस्कर में नॉमिनेशन पर दी बधाई

फरहान अख्तर से लेकर आलिया भट्ट तक बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने 'गली बॉय' के ऑस्कर में नॉमिनेशन पर दी बधाई

गली ब्वाय के ऑस्कर में नामिनेशन से उत्साहित फरहान अख्तर ने ट्वीट किया है - अपना टाइम आएगा

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 21, 2019 22:56 IST
ranveer singh
ranveer singh

रणवीर सिंह औऱ आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय Gully Boy को ऑस्कर Oscar 2020 के लिए नामित होने के बाद सेलेब्रिटीज के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। सबसे पहला ट्वीट फिल्म की निर्देशक जोया अख्तर के भाई औऱ फिल्म के सह प्रोड्यूसर फरहान अख्तर का आया है। फरहान ने ट्वीट में अपना टाइम आएगा हैशटैग के साथ फिल्म फेडरेशन को धन्यवाद करते हुए बहन जोया को बधाई दी है। करण जौहर, रणदीप हुड्डा, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह सभी ने ट्वीट कर बधाई दी है।

फिल्म में सह कलाकार काल्कि कोचलिन ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने एक अखबार की न्यूज साझा करते  हुए लिखा है कि यह शनिवार शाम की सबसे बेहतरीन खबर है।

मालूम हो जोया अख्तर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का मुकाबला आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन से बताया जा रहा था। फिल्म रैपर की जिंदगी पर आधारित है और रणवीर सिंह ने अपने रोल में जान डाल दी है। 

फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा कल्कि कोचलिन और विजय राज की भी अहम भूमिका है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement