देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से बचने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। आज पीएम मोदी ने एक बार फिर जनता से संबोधन किया है। जिसमें उन्होंने जनता से 9 मिनट मांगे हैं। इन मिनटों में उन्होंने 5 अप्रैल को रात 9 बजे प्रकाश फैलाने के लिए कहा है। 5 अप्रैल को देश के सभी लोग अपने घरों की लाइट बंद कर देंगे, और अपने घर की खिड़की या दरवाजे पर आकर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की टॉर्च लाइट जलाएंगे।
पीएम मोदी से ऐसा करने को इसलिए कहा है कि हम दिखा सकें की कोई अकेला नहीं है। साथ ही पीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है। पीएम मोदी के इस काम में समर्थन के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आगे आ रहे हैं।
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने लिखा- प्रधानमंत्री मोदी की तरह देश के लोगों को कोई और नहीं जानता है।
तापसी पन्नू ने भी ट्वीट किया।
आपको बता दें पहले पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन लोगों से शाम 5 बजे 5 मिनट मांगे थे। इन 5 मिनटों के लिए लोगों से थाली, घंटी या ताली बजाने के लिए कहा था। जिसमें सभी लोगों से उनका साथ दिया था।