Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Raksha Bandhan 2019: आलिया ने करण जौहर के बेटे की कलाई पर बांधी राखी, जैन कपूर ने पहली बार मनाया रक्षाबंधन

Raksha Bandhan 2019: आलिया ने करण जौहर के बेटे की कलाई पर बांधी राखी, जैन कपूर ने पहली बार मनाया रक्षाबंधन

Raksha Bandhan 2019: बॉलीवुड के स्टार किड्स ने भी धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 15, 2019 20:56 IST
Bollywood star kids celebrated sibling love
Bollywood star kids celebrated sibling love

Raksha Bandhan 2019: 15 अगस्त को दो खास पर्व एक साथ मनाया गया। देशवासियों ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बधाई दी और सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की। अमिताभ बच्चन, सारा अली खान और अजय देवगन जैसे बॉलीवुड सितारों ने रक्षाबंधन मनाया तो इंडस्ट्री के स्टार किड्स भी कहां पीछे रहने वाले थे।

तैमूर अली खान-इनाया खेमू से लेकर मीशा और जैन कपूर ने इस भाई-बहन के रिश्ते को रेशम के धागे से बांधकर और भी मजबूत बनाया। आइये देखते हैं, बॉलीवुड के स्टार किड्स ने रक्षाबंधन कैसे सेलिब्रेट किया।

ये भी पढ़ें: Independence Day 2019: तिरंगे के रंग में रंगे नज़र आए 'खान ब्रदर्स', क्या आपने देखी ये Flashback फोटो

मीशा कपूर ने भाई ज़ैन को बांधी पहली राखी

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के बेटे ज़ैन का यह पहला रक्षाबंधन था। मीशा ने अपने भाई के हाथों पर राखी बांधकर इस त्योहार को सेलिब्रेट किया। मीरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूरे परिवार की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें मीशा भाई ज़ैन की कलाई पर राखी बांध रही है। शाहिद की गोद में ज़ैन और मीरा की गोद में मीशा बैठी हुई है। खास बात यह है कि शाहिद-ज़ैन और मीरा-मीशा ने एक जैसे कपड़े पहने हैं।

तैमूर और इनाया ने मनाया रक्षाबंधन

सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान सबसे फेमस स्टार किड हैं। कुछ दिनों पहले ही तैमूर और सोहा अली खान-कुणाल खेमू की बेटी इनाया खेमू की क्यूट फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। अब सोहा ने दोनों की एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वह मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं।

इसके अलावा सोहा ने एक पुरानी फोटो भी शेयर की है, जिसमें सोहा, इनाया, सारा अली खान, इब्राहिम खान, सैफ अली खान और तैमूर रक्षाबंधन सेलिब्रेट करते दिखाई दे रहे हैं।

आर्यन और अबराम को कज़िन सिस्टर ने बांधी राखी

शाहरुख खान के बेटे आर्यन और अबराम ने अपनी कज़िन सिस्टर आलिया छिब्बा (गौरी खान के भाई की बेटी) के साथ रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया। आलिया ने आर्यन और अबराम के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

आलिया भट्ट ने करण जौहर के बेटे संग मनाया रक्षाबंधन

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने करण जौहर के बेटे यश को राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया। आलिया ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। इसमें यश राखी बंधवा रहे हैं और रूही पीछे खेल रही हैं।

Also Read:

Independence Day 2019: प्रधानमंत्री बनने से 2019 तक पीएम मोदी के शानदार साफे, जानिए इस बार क्यों है इनका साफा खास

Independence Day 2019: देशभक्ति डायलॉग्स जो आपके अंदर जगा देंगे कुछ कर-गुजरने की आग

Independence Day Spl: इन आदतों से आजादी पाइए, सुधर जाएगा देश का भविष्य

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail