गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) का निधन हो गया है। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने रविवार को अपने घर में अंतिम सास ली। वह 63 साल के थे। उन्हें सोमवार सुबह 11 बजे श्रद्धांजलि दी जाएगी। आपको बता दें कि भारत की राजनीति में कुछ गिने-चुने ऐसे राजनेता मौजूद हैं जिनकी छवि एक दम साफ है और इन्हीं साफ छवि वाले नेताओं में से एक नेता मनोहर पर्रिकर थे, जिन्हें उनके द्वारा किए गए कार्य और उनकी ईमानदारी के लिए जाना जाएगा। सीएम के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान सादगीपूर्ण जीवन और ईमानदारी के कारण उन्होंने लोगों के दिलों में खास छाप छोड़ी। वह काम के धुनी थे कोई काम अंजाम तक पहुंचाने से पहले चैन से बैठना उन्हें पसंद नहीं था।
उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर दुख जताया।
Also Read:
मनोहर पर्रिकर गोवा के सबसे चहेते बेटे थे, पार्टी लाइन से उठकर सम्मान व्यक्त करता हूं: राहुल गांधी