मुंबई: क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 2019) के इतिहास में 14 जुलाई 2019 का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। वर्ल्ड कप इतिहास के फाइनल में इससे इंट्रेस्टिंग मैच नहीं रहा। इस मैच में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड खेल रहे थे, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 242 रनों का लक्ष्य दिया था, इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड से मैच टाई कर लिया। जिसके बाद सुपरओवर हुआ, लेकिन मजा तब आया जब सुपरओवर भी टाई हो गया। अब जिस टीम ने ज्यादा बाउंड्री मारी उसे विश्व विजेता घोषित कर दिया गया, यानी कि इंग्लैंड को। अब आईसीसी के इस नियम से कई दिग्गजों को दिक्कत हो गई। बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने इस नियम को गलत बताया क्योंकि न्यूजीलैंड ने बहुत मेहनत की और अंत में उसे हार मिली।
इस मामले में अनुराग कश्यप ने लिखा- सच कह रहा हूं, आसीसी ने क्रिकेट को बैट्समैन का गेम बनाया है, विकेट मायने नहीं रखती। ऐसा लगता है विकेट्स लोवर क्लास में आती है। बैटिंग और बॉलिंग को बराबर ट्रीट करना चाहिए और तब न्यूजीलैंड विनर होता।
अनुराग का गुस्सा यहीं खत्म नहीं हुआ, उन्होंने कई सारे ट्वीट्स कर दिए।
एक्ट्रेस सुरवीन चावला भी अनुराग कश्यप की बात से सहमत नजर आईं।
टीवी एक्टर नकुल मेहत लिखते हैं- सुपर ओवर में भी टाई, क्या दोनों टीमों को वर्ल्ड कप शेयर नहीं करना चाहिए।
सुनील ग्रोवर लिखते हैं- फिर से टाई नहीं हो गया?
भूतपूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी न्यूजीलैंड के हारने से खफा दिखें, और आईसीसी के इस नियम को खराब बताया।
अनूप सोनी ने भी इस मैच के बारे में यही राय व्यक्त की-
रितेश देशमुख इस वर्ल्ड कप फाइनल को एकदम फिल्मी बता रहे हैं-
Also Read:
'द कपिल शर्मा शो' में शक्ति कपूर का खुलासा, शादी के बाद अखबार में छपा '3 महीने में होगा तलाक'
कैसी है 'सुपर 30'? ऋतिक रोशन की Ex वाइफ ने किया पहला मूवी रिव्यू
Ex वाइफ के बाद अब पिता राकेश रोशन ने ऋतिक की फिल्म 'सुपर 30' के लिए दिया ये बयान