नई दिल्ली: बॉलीवुड में करवा चौथ का खास महत्व है। शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, नीलम सहित कपूर फैमिली कई ऐसे सदस्य है जो इस खास त्योहार को काफी धूमधाम से मनाते हैं। शिल्पा शेट्टी इस बार श्रीलंका में करवा चौथ मना रही हैं वहीं रवीना पति अनिल थडानी और कपूर फैमिली के सदस्य साथ मिलकर इस अंदाज में करवा चौथ मना रही हैं। इस खास सेलिब्रेशन में अनिल कपूर पत्नी सुनीता कपूर, संजय कपूर और उनकी पत्नी महीप कपूर भी मौजूद थीं।
अनिल कपूर ने हर साल की तरह अपने घर पर करवाचौथ सेलेब्रेशन किया जिसमें तमाम सेलेब्स शरीक हुए। रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी समेत तमाम सेलेब्रिटी दुल्हनें करवा चौथ पर सजी-धजी नजर आईं।
संजय कपूर के साथ उनकी पत्नी महीप ने करवा चौथ मनाया। संजय जहां जींस-टीशर्ट और जैकेट में दिखे वहीं महीप ट्रेडिश्नल लुक में श्रंगार किए नजर आईं।
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे भी अपनी पत्नी भावना के साथ इस मौके पर नजर आए। हालांकि दोनों ने ही कुछ खास गेटअप नहीं लिया था और नॉर्मल लुक में थे।
रवीना टंडन करवा चौथ के मौके पर अपने पति अनिल थडानी के साथ दिखीं। रवीना ने हेवी झुमके और प्रॉपर ट्रेडिश्नल लुक लिया हुआ था। रवीना मांग में सिंदूर लगाए काफी खूबसूरत नजर आईं।
शिल्पा शेट्टी का करवाचौथ थोड़ा मॉडर्न रहा। वह इस मौके पर शाइनिंग सिल्वर करर की साड़ी में थीं और उनके पति ने सूट-पैंट पहना हुआ था।
शिल्पा और राज ने कुछ इस अंदाज में करवा चौथ की पूजा की। इस मौके पर दोनों के चेहरे की मुस्कान देखने लायक थी।
नहीं दिखा चांद तो श्रीलंका में इस तरह शिल्पा ने पति राज के साथ कुछ इस तरह मनाया करवा चौथ, देखें फोटो
सोनम कपूर और आनंद आहूजा शादी के बाद पहला करवा चौथ ऐसे कर रहे सेलिब्रेट, देखें Photos