Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय कुमार फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 100 सेलेब्स में शामिल हुए

अक्षय कुमार फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 100 सेलेब्स में शामिल हुए

फोर्ब्स ने दुनिया की सबसे अधिक कमाने वाले टॉप 100 सेलिब्रिटी की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का भी नाम शामिल है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 14, 2021 19:32 IST
AKSHAY KUMAR
Image Source : INSTAGRAM/AKSHAYKUMAR AKSHAY KUMAR 

अपनी फिटनेस और फिल्मों से सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कमाई के मामले में कई बड़ी हस्तियों से काफी आगे हैं। अमेरिकी बिजनेस मैगजीन 'फोर्ब्स' ने हाल ही में 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया के 100 सेलेब्स की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में अक्षय का नाम भी शामिल है। खास बात ये है कि अक्षय इस लिस्ट में 52वें पायदान पर हैं। कोरोना महामारी के चलते बीते साल बॉलीवुड को काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। फिल्मों पर भी इसका असर दिखा। इसी तरह से कोरोना काल में अक्षय की कमाई भी प्रभावित हुई। बता दें, कि 2019 में अक्षय की कमाई 444 करोड़ रुपए थी, जो इस साल घटकर करीब 356 करोड़ रुपए रह गई। पिछले साल अक्षय इस लिस्ट में 51वें और 2018 में 270 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 76वें नंबर पर थे।

मैगजीन के मुताबिक, अक्षय की कमाई का मेन सोर्स फिल्में रहीं। रिपोर्ट्स में यह भी लिखा है कि वह बैंकेबल स्टार हैं और 'बच्चन पांडे' और 'बेल बॉटम' जैसी अपकमिंग फिल्मों से लगभग 13 मिलियन डॉलर (करीब 95 करोड़ रुपए) की कमाई करेंगे।

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने फैंस से की एक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट करने की अपील

यह ख्याल आपके मन में भी जरूर आया होगा कि सिर्फ फिल्मों के माध्यम से ही अक्षय के पास इतने पैसे नहीं आते होंगे? तो फिर बड़ा सवाल ये है कि उनके पास इतने पैसे आते कहां से हैं? दरअसल, बॉलीवुड के अलावा अक्षय की कमाई के और भी साधन हैं। अक्षय के पास कई ब्रैंड के एड्स है। इसके अलावा कई सरकारी एड्स पर भी अक्ष्य कुमार ने अपना कब्जा बनाया हुआ है। यही नहीं अक्ष्य के कई बिजनेस भी हैं जिनसे वो मोटी रकम कमाते हैं। 

'मणिकर्णिका रिटर्न्‍स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा' में कश्मीर की रानी के रोल में नजर आएंगी कंगना रनौत

लिस्ट में टॉप पर काइली जेनर 

'फोर्ब्स' की ओर से जारी किए गए लिस्ट में सबसे ऊपर काइली जेनर का नाम है। बता दें कि काइली, अमेरिकी मीडिया पर्सनैलिटी, मॉडल और बिजनेस वुमन हैं और वो दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटी हैं। उन्होंने सालभर में करीब 590 मिलियन डॉलर (करीब 4340 करोड़ रुपए) की कमाई की। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement