4. सुष्मिता सेन: खबरों के अनुसार मिस यूनिवर्स सुष्मिता आज कल मुंबई स्थित एक होटल के मालिक "रितिक भसीन" को डेट कर रहीं है। और गोद ली हुई अपनी दो बेटियों के साथ बहुत खुश है। सुष नवंबर में 40 साल की हो जाएंगी। लेकिन उनका कहना है कि अभी वह शादी के लिए तैयार नहीं है।