2. उर्मिला मातोड़कर: कुछ समय पहले अभिनेत्री उर्मिला का नाम डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के साथ जोड़ा जाता था। लेकिन उन्होंने कभी भी इस बात के लिए हांमी नहीं भरी और अफवाह बता कर टालतीं गई। 40 वर्षीय उर्मिला अब भी शादी करने के लिए तैयार नहीं है। और उनका कहना है कि जब सही वक्त आएगा वह शादी कर लेंगी।