![रेखा](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 19वें आईफा अवॉर्ड्स (IIFA 2018) का भव्य आयोजन हुआ। इस शाम को बेहतरीन बनाया रेखा के शानदार परफॉर्मेंस ने। यूं तो कई सेलिब्रिटीज ने आईफा में डांस का जलवा दिखाया लेकिन रेखा जब स्टेज पर आईं तो लोग देखते रह गए। पूरे 20 साल बाद रेखा किसी स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं। ट्रेडिशनल अवतार में रेखा बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। रेखा ने मुगल-ए-आजम के गाने प्यार किया कोई चोरी नहीं की पर बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस की।
सोशल मीडिया पर रेखा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें एक्ट्रेस कई गानों पर डांस करती दिख रही हैं। रेखा को देखकर आपको लगेगा कि वो आज भी वैसी ही हैं जैसी दशकों पहले थीं। 63 साल की एक्ट्रेस ने साल 1970 में आई फिल्म 'मुकद्दर का सिंकदर', 'मुगल-ए-आजम', 'पाकीजा' जैसी फिल्मों के गानों पर डांस किया।
रेखा के साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने तस्वीर भी क्लिक कराई। श्रद्दा ने अपने इंस्टाग्राम में ये तस्वीर शेयर करके रेखा की खूब तारीफ की है।
बता दें, आईफा में रेखा के अलावा रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, बॉबी देओल, अर्जुन कपूर और नुसरत भरूचा जैसे कई सितारों ने बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दी। रितेश देशमुख और करण जौहर ने इस अवॉर्ड शो की मेजाबनी की।