Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 5 बॉलीवुड स्टार्स जो बन सकते हैं बेहतरीन जेम्स बॉन्ड, आपकी क्या है राय'

5 बॉलीवुड स्टार्स जो बन सकते हैं बेहतरीन जेम्स बॉन्ड, आपकी क्या है राय'

नई दिल्लीः इनकी कारें, डायलॉग्स, ड्रिंक्स, पहनावा, माशूकाएं, थोड़ा अहंकार, शाहीपन और लापरवाह रवैया...ये सारी बातें लेखक इयान फ्लेमिंग के लोकप्रिय किरदार जेम्स बॉन्ड को सम्पूर्ण करती हैं जिसे निभाना हर किसी के बस की

India TV Entertainment Desk
Updated : November 19, 2015 11:22 IST
5 बॉलीवुड स्टार्स जो बन...
5 बॉलीवुड स्टार्स जो बन सकते हैं बेहतरीन जेम्स बॉन्ड

नई दिल्लीः इनकी कारें, डायलॉग्स, ड्रिंक्स, पहनावा, माशूकाएं, थोड़ा अहंकार, शाहीपन और लापरवाह रवैया...ये सारी बातें लेखक इयान फ्लेमिंग के लोकप्रिय किरदार जेम्स बॉन्ड को सम्पूर्ण करती हैं जिसे निभाना हर किसी के बस की बात नहीं। बॉलीवुड के कौन-कौन से अभिनेता इस प्रसिद्ध किरदार के लिए फिट बैठेंगे, इसका जवाब मिलना काफी मुश्किल है। इसका चुनाव करने से पहले यह समझना अति आवश्यक है कि बॉन्ड की कीमत और अहमियत आखिर देश-विदेश में है क्या?

ये भी पढ़ें- वरुण ने WWE चैंपियन बटीस्ता का चैलेंज किया accept, कहां ‘bring it’

शेरलाक होल्मस के बाद बॉन्ड एक ऐसी दूसरी बड़ी काल्पिनक संरचना है जिसका दुनिया भर से अरबो डॉलर का व्यापार होता है और उतने ही उसके प्रशंसक हैं। हर चार से पांच फिल्मों के बाद बॉन्ड के किरदार के लिए सबसे फिट उम्मीदवार का चयन करना एमजीएम स्टूडियोज और सोनी पिक्चर्स के लिए एक तरह से बड़ी सिरदर्दी का काम है। अभिनेता को चुनना एक बॉन्ड फिल्म को तकनीकी और सोच-समझ के साथ बनाने जितना ही जटिल है।

ये भी पढ़ें- जेम्स बांड के किरदार ने दी बहुत उंचाई : क्रेग

पूर्वकथित बातों और गुणों को अगर ध्यान में रखा जाए तो कुछ लोगों के लिए बॉलीवुड का कोई भी कलाकार 007 के किरदार के लिए फिट नहीं हैं, लेकिन फिर भी हमने एक सूची तैयार की है जिनमें बॉन्ड की वो खूबिया झलकती हैं और अगर मौका पड़े तो ये अभिनेता इस रॉयल किरदार के साथ इंसाफ भी कर सकते हैं।

अगली स्लाइड में जानिए कौन है वो बॉलीवुड स्टार्स साथ ही हमें भी दे अपनी राय-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement