नई दिल्ली: बर्थडे बॉय रणवीर सिंह हर वर्ष 6 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाते हैं। ऐसे में बॉलीवुड के इस सुपर स्टार को जन्मदिन पर यूं तो कई शुभकामनाओं के साथ काफी तोहफे भी मिलते हैं। लेकिन इस बार उनको मिलने वाला तोहफा कुछ खास होगा। 32 वर्ष पूरे होने पर इस साल रणवीर को पेरिस के ग्रेविन म्यूज़ियम द्वारा एक अलग तोहफा दिया जा रहा है, जो कि उनका ही वैक्स का पुतला होगा। शाहरुख और ऐश्वर्या के बाद रणवीर ऐसे तीसरे बॉलीवुड सितारे होंगे जो पोरिस के इस म्यूज़ियम में अपना मोम का पुतला बना देख पाएंगे।
अपने करियर के बेहद कम अंतराल में रणवीर ने अपनी शानदार एक्टिंग के साथ काफी नाम कमाया है। ऐसे में जब वह पिछले वर्ष अपनी फिल्म 'बेफिक्रे' की शूटिंग पेरिस में कर रहे थे तो उसी दौरान इस पुतले के निर्माण के लिए उनका माप भी लिया गया था। 'बेफिकरे' ऐसी पहली बॉलीवुड फिल्म थी, जिसकी पूरी शूटिंग फ्रांस के पेरिस में हुई थी। म्यूज़ियम में पुतले के बारे में बताते हुए रणवीर ने यह भी कहा कि 'यह उनके लिए बेहद खास बर्थडे का तोहफा होगा, औऱ इसके साथ पेरिस से जुड़ी उनकी काफी सुंदर यादें भी याद दिलाएगा, और साथ ही यह भी कहा कि वह म्यूज़ियम के आभारी हैं कि उन्होनें रणवीर को अपने म्यूज़ियम और दिलों में हमेशा के लिए जगह दी है।'
रणवीर का माप लेते समय उनके बाल, स्किन, और आंखों के रंग को भी बेहद करीब से रिकॉर्ड किया गया। जिसके साथ ही उनके हाथों का भी छाप लिया गया। माप लेते समय जो केवल एक परेशानी सबके सामने आयी वह थी रणवीर के चेहरे की बारीकियां रिकॉर्ड करना। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उस समय रणवीर संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म पद्मावती के लिए दाढ़ी बढ़ा रहे थे।
इतना ही नहीं, रणवीर ने अपने इस पुतले के लिए अपने ही कपड़े भी दिए हैं, जो कि उस पुतले को म्यूज़ियम में पहनाए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि रणवीर अपने जन्मदिन यानी 6 जुलाई, वाले दिन ही इस पुतले का उद्घाटन करेंगे।