Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Corona Vaccine लगवाने के बाद भी परेश रावल हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Corona Vaccine लगवाने के बाद भी परेश रावल हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल कोरोना संक्रित हो गए हैं । इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए दी। साथ ही अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 27, 2021 15:37 IST
paresh rawal
Image Source : INSTAGRAM/PARESHRAWAL1955 परेश रावल

कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में बॉलीवुड भी कोरोना के कहर से बचा नहीं है। हाल ही में जहां आमिर खान और कार्तिक आर्यन के पॉजिटिव होने की खबर ने चौंकाया वहीं अब खबर है कि बॉलीवुड दिग्गज एक्टर परेश रावल भी कोरोना से संक्रिमत हो गए हैं। परेश रावल ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिये खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की।

'स्टार' कहे जाने पर राजकुमार राव ने ली चुटकी, कहा - मुझे राज नाम अच्छा लगता है

परेश रावल ने ट्वीट करते हुए लिखा- "दुर्भाग्यवश, मैं कोरोना वायरस की चपेट में आ गया हूं। बीते दस दिन में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं"।

तापसी पन्नू ने अनजान बुजुर्ग महिला को डोनेट किया प्लेटलेट, एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम ने की तारीफ

बता दें कि 65 वर्षीय एक्टर परेश रावल ने 9 मार्च को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली थी। उन्होंने वैक्सीन लेने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी। 

कई बॉलीवुड हस्तियों को हो चुका है कोरोना 

बीते दिनों में कई अभिनेता कोरोना की चपेट में आए जिनमें कार्तिक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी, आर माधवन, आमिर खान जैसे सितारों के नाम शामिल हैं।  

पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें- 

सोनाक्षी सिन्हा को आई मालदीव की याद, फोटो शेयर कर बोलीं- मुझे वापस ले चलो

'साइना' के डायरेक्टर अमोल गुप्ते को परिणीति चोपड़ा ने बताया शानदार एक्टर

'शाबाश मिठू' के लिए जमकर नेट प्रेक्टिस कर रही हैं तापसी पन्नू, फैंस के बीच शेयर की सेशन की तस्वीरें

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement