Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एनसीबी मुंबई की रडार पर बॉलीवुड का एक अभिनेता, जल्द पूछताछ के लिए भेजा जाएगा समन

एनसीबी मुंबई की रडार पर बॉलीवुड का एक अभिनेता, जल्द पूछताछ के लिए भेजा जाएगा समन

 एक बड़े ड्रग डीलर ने इस अभिनेता का नाम लिया और बताया कि ये कोकीन का इस्तेमाल करता था और दूसरे एक्टर्स को सप्लाई भी करता था। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 26, 2020 17:30 IST
ncb, drugs
Image Source : TWITTER नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो

एनसीबी की रडार पर बॉलीवुड के एक अभिनेता का नाम आया है, जल्द ही एक्टर को पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है। एक्टर का एक रिश्तेदार पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। एक बड़े ड्रग डीलर ने इस अभिनेता का नाम लिया और बताया कि ये कोकीन का इस्तेमाल करता था और दूसरे एक्टर्स को सप्लाई भी करता था। एक्टर की पत्नी भी एनसीबी के रडार पर है।

वर्सोवा से पकड़ा गया सोहेल भी कई खुलासे कर चुका है साथ ही एनसीबी दाऊद नाम के एक ड्रग डीलर से भी पूछताछ कर चुकी है। दाऊद नाईजीरिया का रहने वाला है और काफी समय से मुंबई में रह रहा है ये ड्रग्स के धंधे में काफी सालो से बेहद एक्टिव है। 

इस अभिनेता का नाम हमें पता है इसे जल्द समन हो सकता है उसके बाद ही हम इसका नाम उजागर करेंगे। ये अभिनेता मुम्बई एनसीबी केस नम्बर 16 के अलावा एसआईटी एनसीबी की भी रडार पर एक सेपरेट केस में भी है।

एनसीबी ने टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान को ड्रग मामले में गिरफ्तार किया

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने टेलीविजन अभिनेत्री प्रीतिका चौहान और ड्रग पेडलर फैसल को गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यहां रविवार को यह जानकारी दी। मादक पदार्थ के लिए एक सौदे के बारे जानकारी मिलने के बाद, एनसीबी-मुंबई जोनल यूनिट के अधिकारियों ने शनिवार देर शाम मछुआरों के गांव वसोर्वा से दोनों को पकड़ा, और उनके पास से 99 ग्राम 'मारिजुआना' जब्त किया।

दोनों ने कथित तौर पर पास के वसोर्वा में रहने वाले एक शख्स दीपक राठौर से इसकी सोर्सिग की बात कबूली है। एनसीबी ने कहा कि उन्हें रविवार को रिमांड के लिए एक अदालत में पेश किया गया और आगे की जांच चल रही है।

हिमाचल प्रदेश की रहने वाली 30 साल की प्रीतिका चौहान ने पिछले पांच सालों में सीआईडी, सावधान इंडिया और संकटमोचन महाबली हनुमान जैसे कई टीवी सीरियलों में काम किया है।

एक अन्य कार्रवाई में, एनसीबी अधिकारियों ने शनिवार देर शाम मस्जिद बंदर स्टेशन के पास एक तंजानियाई नागरिक को 4 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ब्रूनो जॉन नगवाले से पूछताछ के बाद, वसोर्वा के एक परिसर में छापा मारा गया और 4.40 ग्राम 'एक्सटसी' और 1.88 ग्राम एमडीएमए जब्त किया गया।

वसोर्वा के रोहित हीरे को भी गिरफ्तार किया गया और एक वाहन से 325 ग्राम 'गांजा', 32 ग्राम 'चरस' और 5 ग्राम मेथम्फेटामाइन के साथ 12,990 रुपये जब्त किए गए।

इनपुट- अभय पाराशर, आईएएनएस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement