नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता नरेंद्र झा का 55 साल की उम्र में निधन हो गया। नरेंद्र को मेजर हार्ट अटैक आया था, गुरुवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। रईस में मूसा भाई का किरदार निभाने वाले नरेंद्र ने कई बड़े सितारों के साथ अभिनय किया है।
नरेंद्र झा बिहार के मधुबनी में पैदा हुए थे। उनके घरवाले चाहते थे कि वो आईएस बने लेकिन उनका मन तो एक्टिंग में ही रमता था। उन्होंने एक्टिंग में डिप्लोमा किया और अपना सपना पूरा करने मुंबई आ गए।
नरेंद्र ने हैदर, हमारी अधूरी कहानी, मोहेनजोदारो, शोरगुल और फोर्स 2 जैसी कई फिल्मों में अहम किरदार निभाए थे। टीवी सीरियल रावण में नरेंद्र झा ने लीड किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया था।
नरेंद्र झा ने करीब 20 टीवी सीरियल्स और न जाने कितनी फिल्मों में अभिनय किया था। वे श्याम बेनेगल की फिल्म नेताजी सुभाष चंद्र बोस में भी अहम किरदार में नजर आए थे। 'संविधान' में वे मोहम्मद अली जिन्ना का किरदार भी निभा चुके थे।
नरेंद्र झा के जाने से फिल्मी सितारे सदमे में हैं। लोगों ने ट्वीट करके अपना दुख जाहिर किया है।