Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. धर्मेंद्र ने ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा से कहा, ‘मुझे शराब पीती हुई औरतें अच्छी नहीं लगतीं’

धर्मेंद्र ने ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा से कहा, ‘मुझे शराब पीती हुई औरतें अच्छी नहीं लगतीं’

फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के साथ रजत शर्मा का शो ‘आप की अदालत’ आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर प्रसारित होगा। रविवार (12 अगस्त) को इस शो को सुबह 10 बजे और रात 10 बजे फिर से प्रसारित किया जाएगा।

Reported by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated on: August 12, 2018 13:04 IST
Dharmendra In Ap Ki Adalat- India TV Hindi
Dharmendra In Ap Ki Adalat

नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने आज इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में कहा कि वो निजी तौर पर औरतों का शराब पीना पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर मेरे मन में एक अलग तस्वीर है, मुझे वो शराब पीते अच्छी नहीं लगती हैं। ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा ने बॉलीवुड के ‘ही मैन’ धर्मेंद्र से पूछा कि क्या उन्होंने मीना कुमारी के कहने पर शराब पीना शुरू किया था। इसका जवाब देते हुए धर्मेंद्र ने कहा- ‘’मुझे लेडीज पीते अच्छे नहीं लगते, उनके हाथ में गिलास नहीं अच्छा लगता। महिलाओं के बारे में अपनी तस्वीर है मेरे मन में, वही हमारे तहज़ीब और तमद्दुर (संस्कृति और परंपरा) में हैं। इनके हाथ में वो चीजें अच्छी नहीं लगती।

अपने पीने की लत के बारे में धर्मेंद्र ने खुलकर बात की, उन्होंने बताया कि कैसे वह एक बार शूटिंग के दौरान लस्सी की गिलास में बीयर डालकर पी रहे थे, और उनकी को-स्टार मौसमी चटर्जी ने उनसे लस्सी शेयर करने को कहा, तब उन्होंने बताया कि इस लस्सी में बीयर मिली है। धर्मेंद्र से जब पूछा गया कि क्या वो मीना कुमारी से प्रेम करते थे, धर्मेंद्र ने कहा- ‘’मोहब्बत नहीं मैं फैन था उनका,. वह बहुत बड़ी स्टार थीं और मैं उनका फैन था, अगर फैन और स्टार के रिलेशन को मोहब्बत कहते हैं तो उसे मोहब्बत समझ लीजिए।‘’

रजत शर्मा ने उनसे सवाल करते हुए पूछा कि क्या उन्होंने आपको ‘उर्दू शायरी’ सिखाई, इस पर धर्मेंद्र ने कहा- ‘’नहीं शायरी तो 2001 में मैंने लिखनी शुरू की। शायरी कोई नहीं सिखाता, शायरी लिखना अंदर से आना चाहिए। सिखाने से नहीं होता कुछ।‘’

जब धर्मेंद्र से पूछा गया कि क्या कमाल अमरोही (मीना कुमारी के पति) ने उन्हें जानबूझकर फिल्म ‘रजिया सुल्तान’ में अफ्रीकन स्लेव याकूत का रोल दिया था, ताकि वह उनका मुंह काला कर सके। इस पर धर्मेंद्र ने कहा- कुछ तो होगा... मैं उसके डिटेल्स में जाना नहीं चाहूंगा। अफ्रीकन का रोल था, यह अच्छा रोल था, याकूत (रजिया सुल्तान के पति) गोरा तो नहीं हो सकता था। अब आप जो कह रहे हैं वो भी ठीक होगा, मेरी समझ से यह थोड़ा बाहर है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या कमाल अमरोही ने उन्हें द्वेष भावना की वजह से फिल्म ‘पाकीजा’ में राजकुमार का रोल नहीं दिया, इस पर धर्मेंद्र ने जवाब दिया- ‘’जेलस हैं लोग... (हंसते हुए) अब इसके डिटेल्स में जाने से जो है, वो कम हो जाता है।‘’ 

धर्मेंद्र ने अपनी हीरोइनों के बारे में बात करते हुए कहा- ‘’मुझे किसी ने यह भेजा कि मैंने 70 हीरोइन (करीब 300 फिल्में) के साथ काम किया, अभी लिस्ट देखूंगा गिनती मेरी कमजोर है, मैं देखूंगा कौन रह गई।‘’

जब रजत शर्मा ने कहा, जया बच्चन ने एक बार उन्हें ‘ग्रीक गॉड’ कहा था और दिलीप कुमार ने उन्हें ‘ही मैन’ का टैग दिया था। इस पर धर्मेंद्र ने कहा- सब तारीफ तो करते हैं, पर सुनने के बाद मैं डर जाता हूं, मैं डरता हूं अगर ये मुक़ाम मुझे मिला है, तो बनाए कैसे रखूं। कुछ कुदरत की देन है, मैं सिंपल आदमी हूं, हां, मैं मर्द हूं। मर्द अगर चंचल ना हो, और थोड़ा खिलंदड़ ना हो तो मर्द कहलाने का कोई हक नहीं है उसे।

धर्मेंद्र ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान (सलमान खान के पिता) से ‘जंजीर’ की स्क्रिप्ट 17,500 रुपये में खरीदी थी और डायरेक्टर प्रकाश मेहरा को दी थी।  ‘’मैंने ‘जंजीर’ की कहानी 17,500 रुपये देकर सलीम से खरीदी थी, प्रकाश मेहरा ने वह कहानी मुझसे ली, मैं यह रोल करने वाला था लेकिन मेरी कज़िन सिस्टर का प्रकाश मेहरा से झगड़ा हुआ था,इसलिए मैंने वह फिल्म छोड़ दी। मेहरा ने देवानंद, राजकुमार को ऑफर किया, लेकिन यह उसके (अमिताभ बच्चन) मुकद्दर में गया, आज वो जंजीर के रोल से जाने जाते हैं।

83 साल के अभिनेता ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने ‘शोले’ का जय वाला किरदार अमिताभ बच्चन को दिलवाया और बाद में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह रोल उन्हें क्यों नहीं दिलवाया। धर्मेंद्र ने कहा- ‘शोले’ में जय का रोल मैंने अमिताभ को दिया, यह बात मैंने कभी कहा नहीं, अमिताभ खुद कहते हैं- धर्मेंद्र ने मुझे दिया। यह रोल शत्रु को जा रहा था, शत्रु ने बाद में आकर मुझसे कहा- पा’जी आपने मुझे यह रोल क्यों नहीं दिया। मैंने कहा, वो पहले आए इसलिए उन्हें पहले यह रोल मिल गया।

फिल्म ‘अमर, अकबर, एंथनी’ फिल्म में काम ना करने को लेकर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा- ‘’उस समय मैं डबल शिफ्ट में 16-20 घंटे रोज काम करता था, फिल्म ‘चाचा-भतीजे’ और‘धर्मवीर’ के लिए। उसी दौरान मनमोहन देसाई ने ‘अमर, अकबर, एंथनी’ के लिए मुझे ऑफर दिया, मैंने मना कर दिया। इस इंडस्ट्री में अहंकारी लोग बहुत हैं, इसके बाद हमारे रास्ते अलग-अलग हो गये।‘’

धर्मेंद्र ने अपने अब तक के बेस्ट रोल के ‘शोले’ के वीरू के बारे में बात करते हुए कहा- ‘’आज तक मुझे वीरू का रोल सबसे अच्छा लगा, और उस समय ऐसी खबर थी कि मुझे गब्बर या ठाकुर का रोल देने वाले थे, अब बताइए ऐसे वीरू का अच्छा रोल छोड़कर मैं वो रोल क्यों करूंगा। पीछे हाथ बांधे हुए या फिर खैनी खाते हुए? वीरू का रोल कलरफुल था।‘’

रजत शर्मा ने जब उनसे पूछा कि वीरू का रोल क्या आपने इसलिए किया था कि सामने हेमा मालिनी थीं...इमोशन था उनके साथ? इस पर धर्मेंद्र ने कहा- ‘’कई बातें होती हैं, जो बिना कहे भी समझी जाती हैं। कुछ बातें कहकर भी समझाई नहीं जाती।‘’

‘शोले’ के जय यानी अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा- ‘’हां, वह सिर्फ ड्येट गाने (यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे) में ही वह हंसा, उसके बाद वह हंसा ही नहीं। उसके बाद कोई सीन नहीं, जहां मुझसे हंसकर बात की हो कहीं भी।‘’

धर्मेंद्र की फिल्म ‘यमला, पगला दीवाना फिर से’ 31 अगस्त को रिलीज हो रही है, इस फिल्म में उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी हैं।

फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के साथ रजत शर्मा का शो आप की अदालतआज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर प्रसारित होगा। रविवार (12 अगस्त) को इस शो को सुबह 10 बजे और रात 10 बजे फिर से प्रसारित किया जाएगा।

 

देखिए प्रोमो-

प्रोमो 1

प्रोमो 2

प्रोमो 3

प्रोमो 4

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement