![Yamla Pagla Deewana Phir se](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: देओल परिवार अब एक बार फिर से अपने प्रोजेक्ट के साथ दर्शकों के सामने पेश हैं। दरअसल बॉलीवुड क हीमैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ 'यमला पगला दीवाना फिर से' लेकर हाजिर हो गए हैं। कुछ वक्त पहले ही उनकी इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया जा चुका है। जिसमें तीनों ही सितारों एक बार फिर मजेदार अंदाज में दिखाई दे रहे हैँ। अब अपनी इस फिल्म को लेकर बॉबी देओल ने कहा है कि 'यमला पगला दीवाना फिर से' में उनके भाई सनी देओल और पिता धर्मेद्र ने बेहतरीन काम किया है।
फिल्म के बारे में बॉबी ने बताया,"'यमला पगला दीवाना फिर से' कुछ ऐसा है, जिसे लेकर मैं उत्साहित हूं। मैंने डैड और भाई के साथ दोबारा काम किया, यह मजेदार फिल्म होगी। यह पूरी तरह से हास्य आधारित फिल्म नहीं है। मैंने इसका हिस्सा बनने का आनंद लिया। फिल्म में मेरे पिता और भाई अद्भुत हैं।"
बता दें कि फिल्म की पहली फ्रेंचाइजी साल 2011 में रिलीज हुई थी जबकि इसका सीक्वल 2013 में रिलीज हुआ था और अब इसका तीसरा सीक्वल 2018 में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में इन तीनों हस्तियों के अलावा कीर्ति खरबंदा भी अहम भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। 'यमला पगला दीवाना फिर से' 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।