नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी को बीएमसी ने नोटिस भेजा है। रानी को ये नोटिस उनके जुहू में मौजूद बंगले कृष्णाराम में अवैध निर्माण की वजह से भेजा गया है। दरअसल रानी को उनके बंगले कृष्णाराम में परिवर्तन कराने के लिए साल 2014 में एक प्रारंभिक प्रमाणपत्र दिया गया था। ये प्रमाणपत्र नंवबर 2015 तक वैध था। मगर आरोप है कि रानी के बंगले में निर्माण कार्य अभी तक हो रहा है। एक एक्टिविस्ट ने रानी मुखर्जी के खिलाफ अवैध निर्माण की शिकायत बीएमसी ने कर दी। एक्टिविस्ट ने आरोप लगाया है कि रानी ने नियमों की अनदेखी करते हुए बंगले में अवैध निर्माण करवाया है।
बीएमसी ने सैफ अली खान पर लगाया जुर्माना
बीएमसी में शिकायत मिलते ही रानी को नोटिस भेज दिया गया। बीएमसी टीम रानी के घर निरीक्षण के लिए भी पहुंची, लेकिन बीएमसी की टीम को घर के अंदर नहीं जाने दिया गया। बीएमसी फिर से 30 अगस्त को पुलिस को लेकर बंगले में हुए अवैध निर्माण की जांच करने जा सकती है।
कपिल शर्मा को बीएमसी से मिला नोटिस
इस बारे में जब रानी के प्रवक्त से पूछा गया तो उनका कहना है, प्रारंभिक प्रमाणपत्र को रिन्यू कराया गया था। बंगले की ऊंचाई पर भी प्रवक्ता ने बात की। उनका कहना है कि बंगले की ऊंचाई नियमों के अनुसार है।