बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के घर जलसा पर बीएमसी द्वारा लगाया गया कंटेनमेंट जोन का पोस्टर हटा दिया गया है। बता दें कि अमिताभ के साथ अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। बच्चन परिवार का पहला कोविड-19 टेस्ट 11 जुलाई को हुआ था।
इन 14 दिनों में अमिताभ के बंगले जलसा में कोई नया कोरोना मामला सामने नहीं आया। ऐसे में बीएमसी ने कंटेनमेंट जोन का पोस्टर हटा लिया है।
आइसोलेशन वॉर्ड में रात को गाना गाते हैं अमिताभ बच्चन, मेंटल हेल्थ पर कोरोना के असर को किया साझा
कोविड पॉजिटिव होने के बाद अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां उनका अभी भी इलाज चल रहा है। वहीं, ऐश्वर्या और आराध्या को हल्के बुखार और गले में दर्द की शिकायत के बाद इसी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
इसके कुछ देर बाद अभिषेक बच्चन ने भी ट्विटर पर बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है और वो इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हो रहे हैं।
अमिताभ बच्चन का शुक्रवार तक नहीं हुआ है कोरोना टेस्ट, बीएमसी ने किया कंफर्म
इसके बाद ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई, जिसकी जानकारी अभिषेक ने सोशल मीडिया पर दी।