नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर के घर में अवैध निर्माण को लेकर पिछले काफी वक्त से चर्चा बनी हुई है। अब बीएमसी ने उनके घर की छत पर बने अवैध जिम को तोड़ दिया है। इतना ही नहीं इस काम में जितना खर्च आया उसकी भरपाई भी अर्जुन को ही करनी होगी। बीएमसी के एक अधिकारी के अनुसार इसका पूरा खर्च 10 हजार रुपए के करीब आया है।
इसे भी पढ़े:-
- आमिर खान के कैंपन के लिए सिंगर बनने जा रही हैं किरण राव
- करीना का फोन नंबर जानने के लिए शख्स ने ई-फाइलिंग एकाउंट हैक किया
- अब ये अभिनेत्री भी तोड़ने जा रही हैं 7 साल की शादी
अधिकारी ने कहा कि, अर्जुन ने अपने घर की छत पर एक पर्सनल जिम बनाया हुआ है। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने घर की छत पर एक 30/16 स्क्वायर फिट का एक 'ब्रीक रूम' बनाया है, जिसकी उन्होंने परमिशन भी नहीं ली। खबरों के अनुसार अर्जुन के इस अवैध निर्माण की शिकायत उनकी सोसायटी या उनकी बिल्डिंग में रहने वाले किसी निवासी ने नहीं बल्कि एक सोशल एक्टिविस्ट ने की थी।
जानकारी के मुताबिक अर्जुन को पहला नोटिस मार्च में भेजा गया था। लेकिन उनके मैनेजर ने इसके लिए थोड़ा वक्त मांगा। लेकिन जब इस मामले पर कोई अर्जुन कपूर की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया तो उन्होंने फिर कुछ समय पहले ही इस अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए उन्हें एक और नोटिस भेजा। इसके बाद म्युनिसिपल स्टाफ ने सोमवार को उनके घर को तोड़ गिराया। हालांकि उस दौरान अर्जुन अपने घर पर मौजूद नहीं थे और उनके स्टाफ ने म्युनिसिपल स्टाफ से इसे अभिनेता की उपस्थिति में ही इसे तोड़ने का निवेदन किया था।