Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में पेश हुए सलमान, सजा सस्पेंड करने पर 17 जुलाई को होगी सुनवाई

काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में पेश हुए सलमान, सजा सस्पेंड करने पर 17 जुलाई को होगी सुनवाई

काले हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की अर्जी पर अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 07, 2018 10:55 IST
salman khan
salman khan

जोधपुर: काले हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की अर्जी पर अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी। थोड़ी देर पहले इस मामले की सुनवाई पूरी हुई। सुनवाई में पेश होने के लिए सलमान खान खुद जोधपुर के डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट में मौजूद थे। इस मामले में सजा पाने के एक महीने के बाद सलमान खान आज फिर से कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में सलमान के वकील ने उनकी सजा को औपचारिक रूप से सस्पेंड करने की मांग की है।

गौरतलब है कि वर्ष 1998 के काले हिरण शिकार मामले में एक निचली अदालत ने अभिनेता को दोषी करार देते हुए पांच साल जेल की सजा सुनाई थी। 52 वर्षीय सलमान ने इसी फैसले को चुनौती दी है। अब इस मामले की सुनवाई 17 जुलाई को होगी।

सलमान आज न्यायाधीश के समक्ष पेश हुये। अदालत ने सात अप्रैल को उन्हें जमानत दी थी और आज पेश होने का निर्देश दिया था। बचाव पक्ष के वकील महेश बोरा द्वारा जिरह शुरू करने से लिए समय मांगे जाने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र कुमार सोनगरा ने सुनवाई स्थगित कर दी।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवीन्द्र कुमार जोशी ने मामले में सलमान खान को जमानत दे दी थी जिसके बाद सात अप्रैल को उन्हें जोधपुर जेल से रिहा कर दिया गया था। उन्हें दो रात जेल में बितानी पड़ी थी। छह अप्रैल को देर शाम के आदेश में राजस्थान उच्च न्यायालय ने फेरबदल के तहत न्यायाधीश जोशी का तबादला सिरोही कर दिया था। उनका कामकाज न्यायाधीश सोनगरा ने संभाला था।

जमानत मंजूर करते हुए न्यायाधीश जोशी ने सलमान की वह याचिका भी स्वीकार कर ली थी जिसमें एक महीने के लिए सजा के निलंबन की मांग की गई थी। न्यायाधीश ने सलमान को एक महीने के बाद सात मई को अदालत में पेश होने को कहा था। सजा के निलंबन संबंधी याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्होंने अभिनेता को अदालत की मंजूरी के बिना देश छोड़ कर नहीं जाने का भी निर्देश दिया था।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने दो काले हिरणों का शिकार करने के मामले में पांच अप्रैल को सलमान को पांच साल जेल की सजा सुनाई थी। उन पर एक अक्टूबर 1998 की रात को जोधपुर के निकट कांकणी गांव में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार करने का आरोप साबित हुआ था।

निचली अदालत ने सलमान के साथी कलाकारों- सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे और एक स्थानीय व्यक्ति दुष्यंत सिंह को ‘संदेह का लाभ देते’ हुए बरी कर दिया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement