Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बिशन सिंह के बेदी के बेटे ने क्यों कहा क्रिकेट नहीं रहा अब जेंटलमैन गेम?

बिशन सिंह के बेदी के बेटे ने क्यों कहा क्रिकेट नहीं रहा अब जेंटलमैन गेम?

वेब श्रृंखला 'इनसाइड एज' में क्रिकेट टीम के कप्तान की भूमिका निभा चुके पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी का कहना है कि यह खेल अब सज्जनों का खेल नहीं रह गया है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published on: April 02, 2018 12:13 IST
angad bedi- India TV Hindi
angad bedi

मुंबई: वेब श्रृंखला 'इनसाइड एज' में क्रिकेट टीम के कप्तान की भूमिका निभा चुके पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी का कहना है कि यह खेल अब सज्जनों का खेल नहीं रह गया है, जैसा पहले हुआ करता था।

अंगद ने शनिवार को यहां बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में डिजाइनर नरेंद्र कुमार के लिए रैंप वॉक किया। फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के बाद बड़े पर्दे पर वह शाद अली की अगली फिल्म 'सूरमा' में नजर आएंगे, जो पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह चाहेंगे कि उनके पिता के जीवन पर फिल्म बने तो अंगद ने कहा, "मुझे लगता है कि वह इतनी महान शख्सियत हैं कि उन पर जितना ज्यादा आप लिखेंगे, उतना कम होगा क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी को खुलकर और बिना किसी डर के जीया है।"

अंगद ने कहा, "फिल्म बनाने वाले शख्स के लिए यह समझना भी महत्वपूर्ण है कि उन दिनों क्रिकेट खिलाड़ी अपनी जिंदगी कैसे जिया करते थे। उस समय, क्रिकेट सज्जनों का खेल हुआ करता था, जो दुर्भाग्य से अब नहीं रहा। मुझे बस लगता है कि अगर आप उस दौर को फिल्म के जरिए वापस ला पाएं, तो आने वाली पीढ़ी इससे सीख लेगी।"

अंगद से जब पूछा गया कि वह पर्दे पर किसे अपने पिता के किरदार को निभाते देखना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, "यह तय करना बहुत जल्दबाजी होगी क्योंकि सबसे पहले मेरे पिता को फिल्म बनाने के लिए सहमति देनी होगी और फिर बाकी सब चीजें होंगी।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement