नई दिल्ली: भारतीय-कनाडाई मूल की सनी लियोनी आज 36 साल की हो गईं। कभी पोर्न स्टार रही सनी लियोनी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करते हुए 5 साल हो गए हैं। सनी कितनी पॉपुलर हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सनी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी हैं। इस मामले में सनी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अभिनेता सलमान खान को भी पीछे छोड़ चुकी हैं।
पोर्न स्टार से फिल्म स्टार बनने के लिए सनी लियोनी को लंबा रास्ता तय करना पड़ा है। कई संघर्षों का सामना करते हुए सनी लियोनी आज इस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं कि बॉलीवुड का हर सेलिब्रिटी उनके साथ काम करना चाहता है। हाल ही में सनी शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में लैला गाने पर ठुमके लगाती नजर आई थीं।
लेकिन एक ऐसा दौर भी था जब सनी लियोनी के साथ कोई भी बॉलीवुड कलाकार काम नहीं करना चाहता था। लोगों को लगता था कि सनी के साथ काम करने पर उनकी लोकप्रियता पर असर पड़ेगा। लेकिन सनी को इस बात की जरा भी परवाह नहीं थी, वो अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गईं। आज हर स्टार उनके साथ काम कर रहा है, बॉलीवुड इंडस्ट्री के अलावा दर्शकों ने भी सनी को अपना लिया है।
आगे पढ़िए, पोर्न इंडस्ट्री में कैसे आईं सनी लियोनी