जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor) आज अपना 22वां जन्मदिन मना रही हैं। जाह्नवी का जन्म 6 मार्च 1997 को हुआ था। जाह्नवी में अपनी मां की झलक नजर आती है। जाह्नवी का फैशन सेंस भी बिल्कुल मां श्रीदेवी(Sridevi) की तरह है। श्रीदेवी का फैशन स्टाइल लाखों लोग फॉलो करते थे। ठीक उन्हीं की तरह उनकी बेटी भी ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न ड्रेस हो सभी में बेहद खूबसूरत लगती हैं। आपको जाह्नवी की कुछ फोटोज दिखाते हैं जिसके बाद आप खुद कहेंगे की जाह्नवी भी अपनी मां श्रीदेवी की तरह फैशन में सबको पीछे छोड़ देती हैं।
जाह्नवी ने बॉलीवुड में डेब्यू करण जौहर की फिल्म धड़क से किया था। फिल्म में उनके अपोजित ईशान खट्टर नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी।
कुछ समय पहले हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी ने बताया था कि उन्हें उनकी मां श्रीदेवी से कंपेयर किया जाता है। जिससे वह ज्यादा खुश नहीं थी और कहा- मुझे लगता है कोई भी उनकी तरह नहीं हो सकता है।
यह जेनेटिक है कि मैं उनकी बेटी हूं तो जाहिर है उनकी तरह ही दिखूंगी। लेकिन मेरी मां लोगों के दिल में अपनी अलग जगह अब भी रखती हैं। मैं आशा करती हूं कि मैं उनके फैन्स को किसी तरह से खुश कर सकूं। मुझे उम्मीद है कि मुझे अपनी पहचान बनाने का मौका दिया जाएगा। मुझे नहीं लगता कि कोई भी उनके जैसा हो सकता है। फिल्मों में और लोगों के जीवन के लिए उन्हें जो कुछ भी करना था, वह किसी भी कलाकार से अधिक था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी इन दिनों एयरफोर्ट पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक की शूटिंग कर रही हैं। गुंजन सक्सेना ने 1999 में हुए कारगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। गुंजन को उनकी बहादुरी दिखाने पर शौर्य चक्र से भी सम्मानित किया गया था। वह भारत की पहली महिला हैं, जिन्हें इस अवॉर्ड से नवाज़ा गया। गुंजन वर्ष 1994 में, भारतीय वायु सेना में बतोर महिला प्रशिक्षु चुनी गई थी।
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।
Also Read:
ट्विटर पर भड़की ट्विंकल खन्ना को अक्षय कुमार ने दिया जवाब, अब मुझे सच में डर लगने लगा
अमिताभ बच्चन ने बेची अपनी 3.5 करोड़ की कार, विधु विनोद चोपड़ा ने की थी गिफ्ट