Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बर्थडे स्पेशल: नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर हैं करीबी रिश्तेदार, जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

बर्थडे स्पेशल: नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर हैं करीबी रिश्तेदार, जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह 20 जुलाई को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए आपको उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बाते बताते हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 19, 2020 23:35 IST
naseeruddin shah
Image Source : INSTGARAM/RATNA.PATHAK.SHAH.FAN_ACCOUNT नसीरुद्दीन शाह

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लेते हैं। आज भी उनके जैसी एक्टिंग कोई नहीं कर सकता है। नसीरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई को बाराबंकी में हुआ था। नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड में 1975 में आई फिल्म निशांत से कदम रखा था। फिल्म में उनका रोल ज्यादा बड़ा नहीं था मगर इस छोटे से रोल से ही वह लाइम लाइट में आ गए थे। नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक शाह भी एक शानदार एक्ट्रेस हैं। नसीरुद्दीन शाह के जन्मदिन पर आपको उनकी और रत्ना पाठक शाह की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं।

ऐसे हुई थी मुलाकात

नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह पहली बार एक थिएटर के नाटक के दौरान मिले थे। दोनों की लव स्टोरी तब शुरू हुई जब दोनों कॉलेज में थे। दोनों ने पहली बार सत्यदेव दुबे के नाटक में काम किया था। उसी दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। रत्ना पाठक शाह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दोनों को पहली नजर में प्यार नहीं हुआ था। पहले मिले उसके कुछ दन बाद दोनों से साथ में घूमना शुरू कर दिया था। ये दोस्ती प्यार में बदल गई और 1982 में शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों के दो बेटे इमाद शाह और विवान शाह है।

आपको बता दें रत्ना पाठक शाह और सुप्रिया पाठक दोनों बहने हैं।  पंकज कपूर और नसीरुद्दीन शाह रिश्तेदार हैं और साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।

नसीरुद्दीन शाह ने अपने नाम कई अवार्ड्स किए हैं। वह नेशनल अवार्ड, फिल्मफेयर, पद्मश्री और पद्म भूषण अपने नाम कर चुके हैं। हम पांच, मासूम, करमा, इजाजत जैसी सुपरहिट फिल्मों से नसीरुद्दीन शाह ने ऑडियन्स के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। वह आखिरी बार 2019 में आई फिल्म 'रामप्रसाद की तेहरवी' में नजर आए थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement