Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Birthday Special: के एल सहगल के गाने जो आज भी लोगों का दिल जीत लेते हैं

Birthday Special: के एल सहगल के गाने जो आज भी लोगों का दिल जीत लेते हैं

के एल सहगल के जन्मदिन पर जानिए उनके कुछ खास गाने जो आज भी लोगों को रुला देते हैं।

Written by: Diksha Chhabra
Updated on: April 11, 2019 10:48 IST
Birthday Special of K L saigal- India TV Hindi
Birthday Special of K L saigal

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार एक्टर और सिंगर कुंदनलाल सहगल (KL saigal)की आज जन्मतिथि है। के एल सहगल का जन्म 11 अप्रैल 1904 को जम्मू के नवांशहर में हुआ था। उनकी 1935 में आई फिल्म देवदास ने सभी का दिल जीत लिया था। उनके गाने आज भी लोग गुनगुनाते रहते हैं। के एल सहगल का अब दिल ही टूट गया गाने ने तो सभी को इमोशनल कर दिया था। कुंदनलाल सहगल ने अपने सिने करियर में 185 गीत गाये और उनके गीत आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं। उन्होंने हिंदी, उर्दू, बंगाली, पंजाबी, तमिल और पर्शियन भाषाओं में गीत गाए। उन्होंने ‘मोहब्बत के आंसू’, ‘जिंदा लाश’ और ‘सुबह का सितारा’ जैसी फिल्मों में अभिनय भी किया। उन्होंने ऐसे कई गाने गाए हैं जो अगर हो गए हैं। तो आइए आपको के एल सहगल की जन्मतिथि पर उनके कुछ खास गानों के बारे में बताते हैं।

जब दिल ही टूट गया

एक बंगला बने नयारा

बाबुल मोरा

दो नैना मतवारे

दुनिया रंग रंगीली

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement