Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Birthday Special: 15 साल की उम्र से ही जया बच्चन ने रख दिया था एक्टिंग की दुनिया में कदम, जाने कुछ खास बातें

Birthday Special: 15 साल की उम्र से ही जया बच्चन ने रख दिया था एक्टिंग की दुनिया में कदम, जाने कुछ खास बातें

जया बच्चन के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

Written by: Diksha Chhabra
Published : April 09, 2019 7:59 IST
jaya bachchan birthday special
jaya bachchan birthday special

पहले बॉलीवुड और अब राजनीति में कदम कख चुकीं जया बच्चन(Jaya Bachchan) आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं। जया बच्चन  का जन्म 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर में हुआ था। जया बच्चन गुड्डी, बावर्ची जैसी कई फिल्मों से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। उन्होंने शादी के बाद बेशक कम फिल्मों में काम किया हो मगर उनकी हर फिल्म में खास किरदार था। जया बच्चन ते जन्मदिन पर आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

जया बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत 15 साल की उम्र में ही कर दी थी। उन्होंने सत्यजीत रे की फिल्म 'महानगर' में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया था। यह एक बंगाली फिल्म थी और 1963 में रिलीज हुई थी।

डायरेक्टर सत्यजीत रे से प्रभावित होकर जया बच्चन ने एफटीआईआई ज्वाइन किया था।

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। पहली बार दोनों साथ में 1972 में आई फिल्म 'बंसी बिरजू' में काम किया था। जिसके बाद 'शोले', 'चुपके-चुपके', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।

जया बच्चन फिल्म शोले के समय प्रेग्नेंट थी। जब उन्होंने फिल्म में राधा का किरदार निभाया था।

जया बच्चन ने बॉलीवुड से 18 साल का ब्रेक भी लिया था। जिसके बाद 1998 में आई फिल्म 'हजार चौरासी की मां' से वापसी की थी।

जया बच्चन को कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, कोरा कागज, फिजा के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुके हैं। 1992 में उन्हें 'पद्मश्री' से भी सम्मानित किया गया था।

जया बच्चन डबिंग भी कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म 'ये वादा रहा' में पूनम ढिल्लों और टीना मुनीम की आवाज डब की थी।

2004 में जया बच्चन समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा की सदस्य बनीं।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

इतने मिनट का होगा सलमान खान की फिल्म 'भारत' का ट्रेलर, जाने खास बातें

मलाइका अरोड़ा ने 'छैंया-छैंया' गाने पर किया डांस, वायरल हुआ वीडियो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement