मुंबई: अपने समय की सबसे उम्दा अभिनेत्रियों में से एक जया बच्चन का आज (9 अप्रैल) जन्मदिन है। जया का जन्म 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर में एक बंगाली परिवार में हुआ था। जया के पिता तरुण कुमार भादुड़ी एक लेखक, पत्रकार और स्टेज आर्टिस्ट थे, जबकि उनकी मां इंदिरा भादुड़ी गृहिणी थीं।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यूं शुरू हुआ था जया का फिल्मी सफर
कम ही लोगों को पता होगा कि जया ने अपनी पहली फिल्म मात्र 15 साल की उम्र में की थी। फिल्म का नाम था महानगर (1963) और खास बात यह है कि इस फिल्म को महान निर्देशक सत्यजीत रे ने निर्देशित किया था। जया ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई फिल्मों में बेहतरीन भूमिकाएं अदा की थीं जिनमें गुड्डी (1971), उपहार (1971), कोशिश (1972), कोरा कागज (1974) प्रमुख हैं।पति अमिताभ के साथ भी की हैं बेहतरीन फिल्में
जया ने अपने पति अमिताभ के साथ भी कई बेहतरीन फिल्में की थीं जिनमें जंजीर (1973), अभिमान (1973), चुपके-चुपके (1975), मिली (1975) और शोले (1975) जैसी फिल्में शामिल हैं।
आगले पेज पर जानें जया की जिंदगी से जुड़े कुछ जाने-अनजाने किस्सों के बारे में...