Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Birthday Special: जब अजय देवगन ने कर्ज उतारने के लिए लगाई थी खुद की बोली

Birthday Special: जब अजय देवगन ने कर्ज उतारने के लिए लगाई थी खुद की बोली

हाल ही में अजय देवगन की फिल्म 'रेड' रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : April 02, 2018 7:42 IST
अजय देवगन
Image Source : PTI अजय देवगन

नई दिल्ली: आज से 27 साल पहले जब अजय देवगन ने फिल्मी पर्दे पर कदम रखा था तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि उनकी पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ जबरदस्त हिट रहेगी। इसके बाद अजय देवगन की फिल्में जिगर, दिलवाले, सुहाग और विजयपथ बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं। महेश भट्ट की फिल्म ‘नाजायज’ में अभिनय के लिए अजय देवगन की तारीफ हुई। जख्म और द लीजेंड ऑफ भगत सिंह के लिए अजय देवगन को बेस्ट अभिनेता के नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

आमिर खान के साथ अजय देवगन की ’इश्क’ कॉमेडी फिल्म थी। मेजर साहब में अमिताभ बच्चन के साथ अजय ने एक्शन रोल किया। सलमान और ऐश्वर्या के साथ फिल्म ‘हम दिल चुके सनम’ में अजय देवगन ने इमोशनल रोल प्ले किया था।

अजय की सारी फिल्में हिट हो रही थीं, इसके बाद अजय देवगन ने प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया। उन्होंने अपने प्रोडक्शन की फिल्म ‘राजू चाचा’ बनाई। आज भले ही यह फिल्म लोग पसंद करते हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म उस वक्त फ्लॉप हो गई थी और अजय के करोड़ों रुपये डूब गये। अजय उस वक्त घाटे में चलने लगे। इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में जब उनसे पूछा गया था कि राजू चाचा बनाकर उन्होंने अपना नुकसान कर लिया। इस पर उन्होंने कहा- ‘मेरे हिसाब से हर इंसान अपनी जिंदगी में कुछ ना कुछ नुकसान करता ही है। राजू चाचा एकलौती ऐसी फिल्म है जिसकी वजह से मैंने अपना नुकसान किया, लेकिन उससे काफी कुछ सीखा भी। फिल्म अच्छी थी, फिल्म चली भी लेकिन बजट इतना ज्यादा था कि मुझे नुकसान उठाना पड़ गया। लेकिन मुझे लगता है वो एकलौती ऐसी फिल्म थी जहां मुझसे गलती हुई और मैंने उससे सीख ली।‘

रजत शर्मा ने दोबारा अजय देवगन से कहा कि महेश भट्ट साहब ने कहा कि अजय देवगन को अपने कर्जे उतरवाने के लिए उस वक्त अपनी बोली लगानी पड़ी। इस पर अजय ने कहा- ‘मुझे अच्छा नहीं लगता कि मेरे ऊपर कोई कर्जा हो, इसलिए उस वक्त मैंने बहुत काम किया ताकि जल्द से जल्द सारा कर्ज उतर जाए।‘

हाल के सालों की बात करें तो अजय देवगन ने सिंघम, दृश्यम, गोलमाल अगेन और रेड जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में दीं, जिसमें उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement