Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब Birthday girl रिया के साथ हुई थी लिफ्ट में छेड़छाड़

जब Birthday girl रिया के साथ हुई थी लिफ्ट में छेड़छाड़

नई दल्लीः फिल्म 'सोनाली केबल' की अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती आज 23 बरस की हो गई हैं। फिल्म 'मेरे डैड के मारूती' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली रिया ने अपनी अच्छी-खासी मार्केट वेल्यू बनाई है।

India TV Entertainment Desk
Updated : July 01, 2015 12:56 IST
जब Birthday girl रिया के साथ...
जब Birthday girl रिया के साथ हुई थी लिफ्ट में छेड़छाड़

नई दल्लीः फिल्म 'सोनाली केबल' की अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती आज 23 बरस की हो गई हैं। फिल्म 'मेरे डैड के मारूती' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली रिया ने अपनी अच्छी-खासी मार्केट वेल्यू बनाई है। MTV में VJ रह चुकी रिया किसी कॉन्ट्रोवर्सी में नहीं पड़ी है लेकिन पिछले साल हुए एक हादसे ने उन्हें हिलाकर रख दिया था।

क्या था मामला-

मार्च 2014 में रिया मुंबई में अपने घर लौट रही थी तभी एक अंजान व्यक्ति उनका लगातार पीछा करने लगा।

उस व्यक्ति ने उन्हें घर तक फॉलो किया और रिया जब अपने घर की लिफ्ट में पहुंची तो मौका देख वो आदमी भी जबरन उस लिफ्ट में घुस गया और अभिनेत्री के साथ छेड़छाड़ करने लगा। रिया ने विरोध करते हुए उसे दुष्कर्म करने से रोका और काफी जोर से चिल्लाईं। रिया ने उसकी गर्दन पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन उसने उन्हें पीछे धकेल दिया और लिफ्ट से भाग निकला।

घबराई रिया ने सुरक्षा कर्मियों...

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement