अपने बेबाक बोल और बिंदास लाइफस्टाइल के कारण फिल्म इंडस्ट्री में फिरोज खान एक सबका चहेता नाम है। एक विलेन के रुप में अपनी अलग ही पहचान बनाई। जिसमें अपने डायलॉग्स की डिलीवरी इस तरह की वह बॉलीवुड के 'कॉवबॉय' कहे जाने लगे। साल 2007 में आईं फिल्म वेलकम उनकी आखिरी फिल्म थी। जिसके बाद कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में आने के कारण इन दुनिया को अलविदा कह गए। लेकिन उनके बेहतरीन डायलॉग्स आज भी लोगों के जुबां और दिलों में जिंदा है।
अगर तुम्हारी मौत मेरे सिवा किसी और के हाथ हुई तो मुझे बेहद अफ़सोस होगा
यह डायलॉग साल 1992 में आईं फिल्म यलगार का हैष इस फिल्म में फिरोज खान एक इंस्पेक्टर के रुप में नजर आएं थे। इस फिल्म में कबीर बेदी भी लीड रोल में नजर आ चुके हैं।
मणि रत्नम की फिल्म Ponniyin Selvan में ऐश्वर्या राय बच्चन निभाएंगी डबल रोल
अमीर से अमीर आदमी कभी कभी इतना गरीब हो जाता है कि उसके पास पैसे के सिवा कुछ नहीं होता है
फिल्म जानशीन में फिरोज खान का ये फेमस डायलॉग था। इस फिल्म में उन्होंने अपने बेटे फरदीन खान के साथ एक्टिंग की थी।
ज़िन्दगी में सिर्फ खुशियां बांटी जाती हैं, गम का बोझ हर इंसान को अकेले ही ढोना पड़ता है
फिल्म धर्मात्मा जोकि फिरोज खान की सुपरहिद फिल्म थी। इस फिल्म का यह डायलॉग आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। इतना ही नहीं भारत की यह पहली फिल्म थी। जिसकी शूटिंग अफगानिस्तान में हुई थी।
अमिताभ बच्चन को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, केंद्र सरकार ने किया ऐलान
मोहब्बत में पहले दिल हारा जाता है… वही मोहब्बत की जीत है
साल 1986 में आईं पिल्म जांबाज का यह डायलॉग काफी फेमस हुआ था। इस फिल्म में अनिल कपूर, श्री देवी, डिम्पल कपाड़िया आदी थे।
औरत तवायफ विचारों से बनती है, पैसे से नहीं
साल 1974 में आईं फिल्म खोटे सिक्का का यह डायलॉग काफी फेमस हुआ था।
जुबान की कीमत जान की कीमत से बहुत ज्यादा है
फिल्म दयावान का यह डायलॉग काफी फेमस हुआ था। इस फिल्म के निर्देशक खुद फिरोज खान थे।
अभी हम जिन्दा हैं
फिरोज खान की आखिरी फिल्म वेलकम है। जो साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनिल कपूर, नाना पाटेकर, अक्षय कुमार जैसे स्टार थे। इस पिल्म से फिरोज खान को आरडीएक्स नाम से जाना जाता है। इस फिल्म का डायलॉग 'अभी हम जिंदा है' काफी फेमस हुआ था।