Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. देश के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर बनेगी फिल्म, पढ़े पूरी डिटेल्स

देश के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर बनेगी फिल्म, पढ़े पूरी डिटेल्स

पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की बायोपिक बनाई जाएगी। जिसमें उनके राजनीतिक और निजी जीवन के बारे में दिखाया जाएगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 14, 2019 18:07 IST
manohar parrikar
मनोहर पर्रिकर

देश के रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर बनने जा रही फिल्म का निर्माण गो गोवा प्रोडक्शन करेगा।  फिल्म में मनोहर पर्रिकर के निजि और राजनीतिक दोनों पहलू दिखाए जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके बेटे उत्पल पर्रिकर ने एक एग्रीमेंट भी साइन किया है।

पीटीआई की मुताबिक फिल्म के प्रोड्यूसर स्वप्निल शेतकर के बताया फिल्म में मनोहर पर्रिकर के निजी जीवन के बारे में ज्यादा दिखाया जाएगा। उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले की कहानी को बेहतर तरीके से दिखाया जाएगा क्योंकि उसके बारे में लोगों को पता नहीं है।

 स्वप्निल शेतकर ने बताया यह फिल्म अगले साल 13 दिसंबर को मनोहर पर्रिकर के जन्मदिन के अवसर पर रिलीज होगी। फिल्म को दो भाषाओं हिंदी और कोंकणी में रिलीज किया जाएगा।

आपको बता दें मनोहर पर्रिकर लंबे समय से कैंसर से ग्रसित थे। उनका इसी साल 17 मार्च को निधन हो गया था। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement