Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘Bigg boss’ विजेता ने की FB LIVE पर खुदकुशी की कोशिश

‘Bigg boss’ विजेता ने की FB LIVE पर खुदकुशी की कोशिश

'Bigg boss कन्नड़ सीजन 4' के विजेता प्रथम ने बेंगलूरु में अपने घर में नींद की गोलियां खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की।

India TV Entertainment Desk
Updated : April 06, 2017 16:44 IST
bb
bb

नई दिल्ली: 'बिग बॉस कन्नड़ सीजन 4' के विजेता प्रथम ने बेंगलूरु में अपने घर में नींद की गोलियां खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। इतना ही नहीं प्रथम ने खुदकुशी करने की जानकारी फेसबुक पर लाइव वीडियो करके दी।

वीडियो में प्रथम ने बताया कि वो ये कदम अपने दोस्त लोकेश से हुई लड़ाई की वजह से उठा रहे हैं। प्रथम ने वीडियो में बताया कि उनके दोस्त ने उन्हें बुरी तरह आहत किया है इसलिए वो ये कदम उठा रहे हैं। हालांकि वह बच गए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टर की देख-रेख में हैं।

बता दें, ‘बिग बॉस कन्नड़’ सीजन 4 के विजेता एम प्रथम जिन्हें ओले हुदुगा प्रथम नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने तीन महीने पहले ही कन्नड़ बिग बॉस का चौथा सीजन जीता था। जिसके बाद उन्हें कन्नड़ फिल्मों से भी ऑफर मिला। उन्होंने कुछ फिल्में साइन भी कर ली।

मंगलवार की रात उन्होंने फेसबुक पर एक लाइव वीडियो बनाया और कैमरे के सामने ही नींद की गोलियां खाईं और कहा ये उनकी सभी से आखिरी बातचीत

लोकेश ने पुलिस में प्रथम के खिलाफ याचिका दायर की है। पुलिस प्रथम के खिलाफ आईपीसी की धारा 309 के तहत आत्महत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर सकती है। प्रथम की तबीयत ठीक होने पर पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।

इसे भी पढ़ें:

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement