नई दिल्ली: गायक-अभिनेता विकास भल्ला टेलीवीजन के सबसे विवादित शो बिग बॉस 9 में कदम रख चुके हैं और उनसे उम्मीद की जा रही है कि वो यहां पर अपनी गायकी का एक नजारा सबको पेश जरूर करेंगे। लेकिन सबसे बड़ा सवाल शो के होस्ट सलमान खान से उनकी दोस्ती को लेकर है जिसको देखते हुए लग रहा है कि शो में उनको लंबे समय तक रहने के लिए मदद मिल सकती है। तो क्या ऐसा है? विकास ने इस पर से पर्दा हटाते हुए कई बातें साफ की हैं।
ये भी पढ़ें- 'बिग बॉस 9' में सलमान खान के बंगले की थीम हुई रिवील
अभिनेता प्रेम चोपड़ा के दामाद विकास भल्ला का कहना है कि सलमान उनके दोस्त जरूर हैं लेकिन वो प्रतियोगिता को लेकर सभी के लिए समान्य है। शो में वो न किसी के दोस्त हैं और न किसी के लिए उनका खास लगाव है। विकास ने ये भी कहा कि सलमान से उनकी दोस्ती की वजह से उन्हें कोई खास फायदा नहीं होने वाला। “मुझे पता है कि सलमान प्रतियोगिता को लेकर कितने इमानदार हैं। मैं उनका दोस्त हूं लेकिन इससे शो के नतीजे में कुछ खास फर्क नहीं पड़ेंगा।”
विकास ने आगे कहा, “पिछले सीजन में भी कई प्रतिभागी सलमान के करीबी थे लेकिन जहां तक मुझे याद है उनमें से किसी ने भी प्रतियोगिता नहीं जीती। ये काफी इमानदार शो हैं और सलमान इसके एक इमानदार होस्ट।”
विकास भल्ला की शो पर युविका चौधरी के साथ जोड़ी बनाई गई है और कल रात हुए शो के ग्रैंड ओपनिंग एपीसोड में विकास ने युविका के लिए एक गीत भी गाया था। लगता है कि इन दोनों मे दोस्ती तो हो चुकी है लेकिन क्या शो पर ये सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित रहेगी? ये तो वक्त ही बताएगा।