Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 9: इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट होगा घर से बाहर

Bigg Boss 9: इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट होगा घर से बाहर

नई दिल्ली: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 9' में पिछले हफ्ते अंकित के घर से निष्कासित होने के बाद एक बार फिर कुछ प्रतिभागी डेंजर जोन में हैं। इस हफ्ते प्रिंस नरुला, मनदाना करीमी,

India TV Entertainment Desk
Updated : October 23, 2015 11:51 IST
Bigg Boss 9: इस हफ्ते ये...
Bigg Boss 9: इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट होगा घर से बाहर

नई दिल्ली: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 9' में पिछले हफ्ते अंकित के घर से निष्कासित होने के बाद एक बार फिर कुछ प्रतिभागी डेंजर जोन में हैं। इस हफ्ते प्रिंस नरुला, मनदाना करीमी, रिमी सेन, अमन वर्मा और रुपल त्यागी पर तलवार लटक रही है और अगर मीडिया में आई खबरों की मानें को रुपल पर वो तलवार गिरने वाली है।

ये भी पढ़ें- सलमान की 'प्रेम रतन..' के गीत में जले 7000 मिट्टी के दीये

रुपल पिछले हफ्ते घर से बाहर हुए अंकित की एक्स-गर्लफ्रैंड हैं और शो में आने से पहले उम्मीद की जा रही थी कि इनके बीच कुछ मसालेदार वाकये देखने को जरूर मिलेगा। लेकिन पिछले हफ्ते ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। बिग बॉस की डबल-ट्रबल थीम का मक्सद ही था एक्स-कपल्स और कपल्स को शो में लाकर उनके प्यार और तकरार को दर्शकों के समाने पेश करना।

अब जब अंकित जा चुके हैं और रूपल शो पर ऐसा कुछ भी नहीं कर पा रहीं जिससे की वो दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ केंद्रित कर सके, घर से निष्काशित होने वाले प्रिताभागी के तौर पर वो एक आसान सा विकल्प साबित होती दिख रही हैं।

वैसे रिमी सेन का नाम भी प्रबल दावेदारों में है और सलमान उन्हें चेतावनी दे चुके हैं। 11 दिनों में वो भी कुछ ऐसा नहीं कर पाई हैं जिससे वो चर्चा में रहे। ऐसे में इस हफ्ते न सही लेकिन अगले वीकेंड में जरूर वो घर से बाहर का रास्ता तय कर सकती हैं।

बहरहाल देखना ये है कि रूपल वाकई में इस वीकेंड बिग बॉस 9 से एलीमिनेट होती हैं कि नहीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement