Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 9: अब ये प्रतिभागी छोड़ देगा शो को बीच में ही

Bigg Boss 9: अब ये प्रतिभागी छोड़ देगा शो को बीच में ही

नई दिल्ली- सलमान खान के शो बिग बॉस 9 के घर में कई सारी एंट्रीज हुई और कई सारे प्रतिभागियों ने घर को अलविदा कहा। कुछ समय पहले कीथ सिक्वेरा ने शो को बीच में

India TV Entertainment Desk
Updated : December 08, 2015 11:27 IST
Salman Khan
Salman Khan

नई दिल्ली- सलमान खान के शो बिग बॉस 9 के घर में कई सारी एंट्रीज हुई और कई सारे प्रतिभागियों ने घर को अलविदा कहा। कुछ समय पहले कीथ सिक्वेरा ने शो को बीच में ही छोड़ दिया था क्योंकि उनके भाई की अचानक मृत्यु हो गई थी। वहीं मनदाना करीमी के घर से निकाल एक सीक्रेट रूम में रखा गया था।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 9: ये वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी डरती हैं सलमान खान से

वाइल्ड कार्ड एंट्री के नाम पर तीन सदस्य ऋषभ, कंवलजीत और प्रिया मलिक घर में मौजूद है और दो नई प्रतिभागी नोरा घर में एंट्री लेने वाली हैं। लेकिन इसी बीच अब खबर आई है कि ऋषभ शो को अचानक छोड़ने वाले है। खैर निराश न होइये क्योंकि वो सिर्फ थोड़े दिनों के लिए ही घर से बाहर जा रहे हैं।

दिगांगना और सुय्यश राय की तरह उन्हें भी सेहत को लेकर शिकायत हैं। खबरों की मानें तो एक टास्क के दौरान उन्हें दातों में काफी दर्द उठा था जो कुछ घंटो तक जारी रहा और एक समय बाद वो असहनीय हो गया।

ऋषभ कुछ दिनों के लिए घर से बाहर रहेंगे और डॉक्टरों से अपना इलाज करवा कर दोबारा घर में जाएंगे। वैसे इसी दौरान दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्री घर में होने वाली हैं और हो सकता है कि ये ऋषभ उनसे दोस्ती करने का मौका गवां दे। खैर देखने दिलचस्प होगा कि ऋषभ के घर से जाने पर और नई प्रतिभागियों के घर में आने पर शो क्या टर्न लेता है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement