4. रिमी ने ये भी बताया कि जब उनके पास ऑपशन था तब वो घर से बाहर क्यों नहीं गईं। इस पर उन्होंने कहा, “अगर ये ऑपशन मुझे बिग बॉस 9 के पहले ही हफ्ते में दे दिया जाता तो मैं बाकी प्रतिभागियों से सलाह मशवरा करके घर से बाहर चली जाती, लेकिन इतने हफ्तों बाद मैं नहीं जाना चाहती थी। अगर मैं जाती तो सिर्फ एलीमिनेट होने पर ही।”
अगली स्लाइड में जानिए कि उनके अनुसार घर में सबसे अविश्वसनीय प्रतिभागी कौन है-