Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 9: Evicted contestant रिमी सेन ने किए 7 खुलासे

Bigg Boss 9: Evicted contestant रिमी सेन ने किए 7 खुलासे

नई दिल्ली- सलमान खान के शो बिग बॉस 9 की प्रतिभागी रिमी सेन आखिरकार घर से बाहर हुई और उनके साथ-साथ घर वालों ने भी चैन की सांस ली। 50 दिनों के उनके बोरिंग सफर

India TV Entertainment Desk
Updated : December 03, 2015 11:16 IST
Bigg Boss 9: घर से जाने के बाद...
Bigg Boss 9: घर से जाने के बाद रिमी सेन ने किए कई खुलासे

नई दिल्ली- सलमान खान के शो बिग बॉस 9 की प्रतिभागी रिमी सेन आखिरकार घर से बाहर हुई और उनके साथ-साथ घर वालों ने भी चैन की सांस ली। 50 दिनों के उनके बोरिंग सफर में सिवाए इसके की वो चुपचाप बैठी रहती थी, शायद ही कोई वजह होगी जिसके लिए अन्य प्रतिभागी या दर्शक उन्हें याद करेंगे। खैर उन्होंने शो से बाहर आने के बाद कई बातें की और खुलासे भी किए हैं। आईए आपको बताते हैं वो सारी चीजें-

ये भी पढ़ें- प्रेम रतन धन पायो ने कमाए 400 करोड़, हैपी न्यू इयर औऱ 3 इडियट्स हुईं पीछे

1. घर से बाहर आने के बाद रिमी ने बताया कि वो क्या पहली चीज थी जो उन्होंने की। "जैसी ही मैनें घर से बाहर अपना पहला कदम रखा मैं अपने घुटनों पर बैठी और थोड़ी देर के लिए लंबी सांस ली। वो आजादी का पल थी। इस तरह मैनें घर से बाहर जाते ही अपनी आजादी को जिया।"

2. सलमान की डांट पर उन्होंने बोला, "वो प्यार से बात करते हैं तो मुझे अच्छा लगता है, वो डांटते हैं तो भी मुझे अच्छा लगता है। वो कुछ भी बोलते हैं, तो मैं उनकी तरफ देखती हूं.. पता नहीं वो मुझे बहुत पसंद हैं। उन्होंने मुझे बहुत मोटिवेट करने की कोशिश की, एक प्वाइंट के बाद मैनें भी ट्राई किया, लेकिन मेरा नेचर ही कुछ ऐसा है कि वो बदलने लायक नहीं है।"

3. कुत्ते की दुम- "कुत्ते की दुम बोलते हैं, वो शायद मैं हूं...एक टास्क में मुझे 'कुत्ते की दुम' के नाम पर 8 प्वाइंट्स मिले थे। तो हां, वो हैं.. मैं अपने आप को बदल नहीं सकती। मेरे मां-बाप भी परेशान हो गए।"

अगली स्लाइड में जानिए कि ऑपशन दिए जाने पर वो क्यों नहीं गई घर से बाहर-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement