Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 9: प्रिया ने सलमान को रियलिटी शो का ‘सबसे निष्पक्ष मेजबान’ बताया

Bigg Boss 9: प्रिया ने सलमान को रियलिटी शो का ‘सबसे निष्पक्ष मेजबान’ बताया

रियलिटी टेलीविजन शो 'बिग बॉस 9' के घर से शनिवार को बेघर हुई प्रिया मलिक का कहना है कि सलमान खान 'सबसे निष्पक्ष' मेजबान हैं। शो के कुछ पूर्व प्रतिभागियों ने सलमान पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है।

IANS
Updated : January 18, 2016 13:50 IST
priya
priya

मुंबई: रियलिटी टेलीविजन शो 'बिग बॉस 9' के घर से शनिवार को बेघर हुई प्रिया मलिक का कहना है कि सलमान खान 'सबसे निष्पक्ष' मेजबान हैं। शो के कुछ पूर्व प्रतिभागियों ने सलमान पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। जब प्रिया से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं ऐसा नहीं मानती। मैं उन्हें पक्षपाती नहीं कहूंगी, बल्कि वह रियलिटी टीवी शो के 'सबसे निष्पक्ष' मेजबान हैं। वह ऐसे ही हैं और कई लोगों को यह बात पचती नहीं है।"

इसे भी पढ़े:- Bigg Boss 9 के बाद मंदना करीमी को मिलेगा प्यार में धोखा!

आस्ट्रेलियाई टीवी शो 'बिग ब्रदर' में 'पॉश स्पाइस' के नाम से मशहूर प्रिया का कहना है कि 'बिग बॉस 9' के घर को सप्ताहांत के एपिसोड का इंतजार रहता है, जब सलमान सबसे मुखातिब होते हैं।

प्रिया से जब पूछा गया कि शो के फिनाले से केवल एक हफ्ते पहले घर से बाहर होने पर कैसा महसूस हो रहा है, तो उन्होंने कहा, "मैं निश्चित रूप से निराश हूं। मुझे लगता है कि मुझे पहला फाइनलिस्ट घोषित करने का नुकसान हुआ है। मेरा मानना है कि दर्शकों को लगा होगा कि मैं तो अंतिम दौर तक पहुंच ही जाऊंगी।"

प्रिया इस शो के जरिए भारतीय टेलीविजन जगत में कदम रखने की इच्छा रखती हैं।

प्रिया को शो का दूसरा फाईनलिस्ट घोषित किया गया था। उन्हें शो में प्रतिभागियों के लिए चुनौती बनकर आए इमाम द्वारा फाइनलिस्ट चुना गया था। लेकिन इससे पहले ही वह नोमिनेट हो चुकी थीं और रोशेर, मंदना, ऋषभ और कीथ के मुकाबले उन्हें सबसे कम वोट मिलने के कारण घर से बाहर होना पड़ा। इससे बात से वाकई प्रिया को काफी बुरा लगा होगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement