Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'Bigg Boss 9' विजेता प्रिंस नरुला: ये बंदा बना ही चैंपियन बनने के लिए

'Bigg Boss 9' विजेता प्रिंस नरुला: ये बंदा बना ही चैंपियन बनने के लिए

25 साल का जवां पंजाबी मर्द, तेवर तीखे, आत्मविश्वास इतना की जो सोच लिया उसे कर गुजरने का जुनून बस देखते ही बनता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘बिग बॉस सीजन 9’ के विजेता प्रिंस नरुला की।

Rajesh Yadav
Updated : January 24, 2016 16:13 IST
prince
prince

जिंदगी की पटकथा: एक साल में बन गए किंग

उनकी जिंदगी की क्‍या गजब की पटकथा हैं, 2014 में मिस्‍टर पंजाब के लिए किस्‍मत आजमाई दूसरे नंबर पर रहे, लेकिन 2015 में एमटीवी रोडिज x2 के विजेता बनें, फिर एमटीवी स्‍पिल्‍टसविला शो 8 के विजेता बनें और इसके बाद 2015 में शुरु हुए ‘बिग बॉस डबल ट्रबल 9’ में धमाकेदार एंट्री के बाद शो के विजेता बनकर तो उन्‍होंने कमाल ही कर दिया है। अब वह अपने सपने की दहलीज पर दस्‍तक दे रहे हैं, जिसकी धमक बॉलीवुड तक जाती हैं। क्‍या कोई इस आवाज और प्रिंस के बढ़ते कदमों की आहट को सुनेगा? इस सवाल का बड़ा सीधा सा जवाब है, सुनना ही चाहिए।

प्रिंस जब आज के युवाओं के सबसे लोकप्रिय शो ‘एमटीवी रोडिज’ को जीतकर अपने शहर चंडीगढ़ के मॉल में घूमने गए तो लोगों ने उनको पहचान लिया और उनको नाम से पुकार कर प्‍यार से मिलते थे, ऑटोग्राफ लेते थे और क्‍या गजब की बात है, आज पूरा देश प्रिंस नरुला को पहचानता ही नहीं उनके आत्‍मविश्‍वास की दाद देता हैं।

दरअसल बिग बॉस शो तो शुरुआत होने के साथ ही प्रिंस उसी वक्‍त जीत गए थे जब उनको कुछ प्रतियोगियों का रिजेक्‍शन झेलना पड़ा था, यहीं वह शो था जिसने उनको रियल हीरो बना दिया था। उम्‍मीद है प्रिंस 2016 में बॉलीवुड और मॉडलिंग जगत के साथ ही विज्ञापन की दुनिया का बड़ा चेहरा होंगे और पंजाबी सिनेमा अजी वहां क्‍या पूछना, शान से स्‍वागत होगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement