नई दिल्ली: सलमान खान के शो बिग बॉस 9 के मेकर्स के पास सबसे बड़ा चैलेंज यहीं है कि वो इसकी घटती हुई टीआरपी को दोबारा बढ़ाए और इसके लिए वो क्या नहीं कर रहे हैं। वाइल्ड कार्ड एंट्रीज से लेकर, शो में ‘वासना’ जैसे इम्तहान का कॉन्सेप्ट डालकर वो पूरी कोशिश में हैं कि शो को और रोचक बनाया जाए।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 9: अब ये HOT अभिनेत्री लेंगी घर में एंट्री!
पिछले हफ्ते ही ये खबर आई थी कि फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ की अभिनेत्री मानस्वी ममगई शो में आने वाली हैं। फिलहाल उनके आने की तिथि अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन उनका घर में जाना लगभग तय हैं। इसी के साथ एक और धमाकेदार खबर आई है। अगर खबरों की मानें, तो दो और खूबसूरत महिलाएं शो में आने वाली हैं।
फॉर्मर किंगफिशर कैलेंडर गर्ल जिजेल ठकराल और फिल्म 'रोर' की अभिनेत्री नोरा फतेही जल्द ही बिग बॉस 9 की वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी होंगी।
नोरा तेलुगु फिल्म बाहुबली और किक में दिख चुकी हैं। कनाडा की जन्मी ये मॉडल बॉलीवुड फिल्म क्रेजी कुक्कड़ फैमिली में भी अभिनय कर चुकी हैं। इमरान हाशमी की फिल्म मिस्टर एक्स में भी नोरा ने छोटी सी भूमिका निभाई थी।
गिजेल टेलिवीजन रिएलिटी शोज सर्वाइवर्स इंडिया और वेलकम: बाजी मेहमान नवाजी की। ग्लैडरैग्ज मॉडल हंट में ठकराल को मिस बेस्ट बॉडी के खिताब से नवाजा गया था।
बताया जाता है कि वो ठकहला क्रिकेटर युवराज सिंह को डेट भी कर चुकीं हैं। इससे पहले पुनीत, कंवलजीत, ऋषभ और प्रिया ने पहले से ही रह रहे घर वालों के बीच काफी कलेश पैदा कर रखा है। साथ ही उनका जीना भी मुहाल किया है। लेकिन मानस्वी, नोरा और गिजेल की एंट्री से लगता है कि घर का तापमान बढ़ने वाला है।