Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बिग बॉस 9' में सलमान खान के बंगले की थीम हुई रिवील

'बिग बॉस 9' में सलमान खान के बंगले की थीम हुई रिवील

मुंबई: 'बिग बॉस नौ' के मेजबान सुपरस्टार सलमान खान के लिए उनकी जरूरत और पसंद को ध्यान में रखते हुए बिग बॉस के घर के नजदीक ही एक बंगला तैयार किया गया है। 'सुपरहीरो' थीम

IANS
Updated : October 11, 2015 19:46 IST
'बिग बॉस 9' में सलमान...
'बिग बॉस 9' में सलमान खान के बंगले की थीम हुई रिवील

मुंबई: 'बिग बॉस नौ' के मेजबान सुपरस्टार सलमान खान के लिए उनकी जरूरत और पसंद को ध्यान में रखते हुए बिग बॉस के घर के नजदीक ही एक बंगला तैयार किया गया है। 'सुपरहीरो' थीम के इस बंगले में सुसज्जित रसोई और आकर्षक लिविंग रूम जैसी कई खासियतें नजर आएंगी। इस बंगले को तैयार करने वाले सुभज्योति दत्ता के मुताबिक, "घर वही है जहां दिल बसता है और मैं चाहता था कि 'बिग बॉस नौ के सेट' पर सलमान घर जैसा महसूस करें। मैं घर को ऐसी खूबियों से सजाना चाहता था जो सलमान की शख्सियत के अनुकूल हों। इसलिए हमने इसके लिए 'सुपरहीरो' थीम को चुना।"

ये भी पढ़ें- सलमान खान के बिग बॉस 9 का काउंटडाउन शुरू, देखिए ग्रैंड ओपनिंग की झलक

बंगले में प्रवेश करते ही आपको सलमान की फिल्म 'किक' में उनके किरदार का चित्र दिखाई देगा। लिविंग रूम में सुपरमैन, स्पाइडरमैन, आयरनमैन, बैटमैन जैसे विभिन्न सुपरहीरो की छाप दिखाई देगी तो वहीं सलमान के बेडरूम में परिवार के साथ बिताए उनके लम्हों की तस्वीरों का कोलाज नजर आएगा।

'बिग बॉस' के इस नौवें संस्करण का प्रसारण रविवार से शुरू होगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement