Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 9: एक्स प्रतिभागी चाहते हैं, प्रिस बने विजेता

Bigg Boss 9: एक्स प्रतिभागी चाहते हैं, प्रिस बने विजेता

कलर्स चैनल का सबसे लोकप्रिय शो ' बिग बॉस 9' का विजेता कौन बनेगा? बिग बॉस अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है, और इसी के साथ ही इस सवाल का जवाब जानने के लिए क्रेज भी लोगों के बीच बढ़ता जा रहा है।

India TV Entertainment Desk
Updated : January 23, 2016 20:01 IST
bigg
bigg

नई दिल्ली:- कलर्स चैनल का सबसे लोकप्रिय शो बिग बॉस 9 का विजेता कौन बनेगा? बिग बॉस अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है, और इसी के साथ ही इस सवाल का जवाब जानने के लिए क्रेज भी लोगों के बीच बढ़ता जा रहा है। 23 जनवरी को सलमान खान की होस्टिंग वाले शो बिग बॉस सीजन 9 का ग्रैंड फिनाले है। शो की शुरुआत 14 लोगों से हुई थी। बिग बॉस के 3 महीने के इस सफर में कई उतार-चढ़ाव हुए कई लोग एलिमिनेशन का शिकार हुए तो वहीं कुछ लोगों ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की।

इसे भी पढ़े:- क्या प्रिंस बनेंगे बिग बॉस 9 के शहंशाह?

जहां एक ओर प्रिया मालिक फाइनलिस्ट घोषित होने के बावजूद जनता के कम वोटों की वजह से घर से बेघर हो गईं तो वहीं दूसरी ओर शो में इमाम सिद्दीकी जैसे एक्स कंटेस्टेंट की शो में प्रतिभागियों के लिए चुनौती के रुप में वापसी की गई।

इतना सब कुछ होने के बाद 3 महीने खत्म होने को है और अब हमारे पास 14 में से केवल 3 फाइनलिस्ट बचे हैं-ऋषभ सिन्हा, रोशेल मारिया राव और प्रिंस नरूला।

हर एक कंटेस्टेंट की बिग बॉस में अलग पहचान बनी हुई है। कुछ लोग यहां से बहुत अच्छी यादें समेट कर जा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग एलिमिनेट होकर बहुत खुश थे। लेकिन आख़िरकार सच्चाई यही है की बिग बॉस अपने फिनाले तक पहुंच गया है जहां वह अपने सीजन 9 के विजेता का इंतजार कर रहा हैं।

हर दर्शक चाहता है कि उसका पसंदीदा कंटेस्टेंट बिग बॉस सीजन 9 का विजेता बने।  वहीं शो में रह चुके 14 प्रतिभागी भी अपने-अपने अनुमान लगा रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement