नई दिल्ली: सलमान खान के शो बिग बॉस 9 में आज फिर से घर सो कोई निश्कासित किया जाएगा हालांकि इस बार प्रक्रिया अलग होगी। ये हम पहले ही आपको बता चुके हैं और कल के एपिसोड में सलमान खान ने जाते-जाते ये बताया था कि इस बार घरवालों के चयन से ही कोई प्रतिभागी शो को अलविदा कहेगा। और आखिर वैसा ही हुआ।
ये भी पढ़ें- ये WILD अभिनेत्रियां होंगी अगली वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी
घर की कप्तान प्रिया मलिक ने सुय्यश राय और दिगांगना सूर्यवंशी को नामांकित किया था। और खबरों की मानें, तो दिगांगना को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है। शो के प्रतिभागियों के लिए दिगांगना का घर से बाहर होना महज नाटकीय होगा। असल में ये प्रतिभागी घर के सीक्रेट रूम में रहेंगी और घरवालों की हरकतों पर नजर रखेंगी।
ये प्रक्रिया शो के उन्हीं बदलावों का हिस्सा है जो हाल ही में मेकर्स ने किए है। सलमान के लिए भी कहा गया है कि वो अब सोमवार को अपनी उपस्थिति देंगे। यहीं नहीं शो पहले एक घंटे का होता था, लेकिन अब सारा मनोरंजन और मसाला महज 45 मिनटों में ही समेट दिया जाएगा। इसकी वजह नए टीवी सीरियल 'नागिन' की बढ़ती लोकप्रियता है।
बिग बॉस के मेकर्स नहीं चाहते कि नागिन की टीआरपी पर ज्यादा फर्क पड़े, इसके लिए उन्होंने ये फैसला लिया है। इस हफ्ते शो की वोटिंग लाइन्स भी बंद कर दी गई थी।
खैर अब देखना ये है कि दिगांगना का शो में इस तरह से बाहर होना कितना कारगर साबित होता है।