रौशेल के बारे में उन्होंने कहा वो हाल ही में थोड़ी सी चिड़चिड़ी हो गई हैं। "वो थोड़ी चिड़चिड़ी हो गई हैं, वरना वो काफी प्यारी लड़की हैं। उन्होंने मेरी काफी मदद की और काफी प्यार से बात भी करती है। लेकिन मुझे लगता है कि वो उन्हें कीथ के बारे में कुछ ऐसा पता चला है जिसकी वजह से वो काफी व्याकुल रहती हैं और दूसरे प्रतिभागियों से बात करते-करते उनका गुस्सा बाहर आ जाता है।"
ऋषभ से बड़ रही खटास पर दिगांगना ने की बात-