Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 9: निष्कासित दिगांगना ने की चौकाने वाली बातें

Bigg Boss 9: निष्कासित दिगांगना ने की चौकाने वाली बातें

बिग बॉस के घर से बाहर हो चुकी दिगांगना सूर्यवंशी ने घर से जुड़े कई चौकाने वाली खुलासे। जानिए उन सब के बारे में।

India TV Entertainment Desk
Updated : December 09, 2015 12:13 IST
Digangana
Digangana

नई दिल्ली: बिग बॉस 9 में सोमवार के एपीसोड में दिगांगना सूर्यवंशी ने घर को आखिरकार अलविदा कह दिया, लेकिन दर्शकों के वोटों की वजह से नहीं बल्कि घर के सदस्यों के मतों की वजह से। पहली बार सलमान खान ने घरवालों को दिगांगना और सुयश में से किसी एक को बाहर करने का ऑप्शन दिया था और दिग्गी इस बार बदकिस्मत रहीं।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 9 अब ये प्रतिभागी छोड़ देगा शो को बीच में ही

वैसे दर्शकों को भी खुशी है कि वो घर से निष्कासित हो गई हैं क्योंकि उनकी मानना है कि वो में काफी संघर्ष कर रही थीं और हालातों में ढल नहीं पा रही थी। तो अब वो जब बिग बॉस को अलविदा कह चुकी हैं, उनका क्या कहना है आखिरकार? क्या उन्हें इस बात का अफसोस है कि वो घरवालों ने ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया? क्या उन्हें किसी से शिकायत है? इन सब सवालो के जवाब उन्होंने दिए हैं।

मंदाना के बारे में उन्होंने कहा कि वो दोहरे रवैए वाली लड़की है लेकिन एक सकारात्मक रूप में। वो कभी-कभी अहंकारी दिखती हैं, लेकिन वो बुरी नही हैं। वो मुझसे काफी अच्छे से पेश आती थी।

अपने एविक्शन के बारे में वो कहती हैं, “मुझे सर्वाधिक वोट्स मिले थे। घरवालों ने मुझे वोक आउट किया था और मैं इस बात से निराश नहीं हूं क्योंकि यहां मेरे कोई दोस्त थे हीं नहीं।”

दिगांगना ने अपने एक फैन के बारे में भी बताया जिसने उनके घर से बाहर जाने से दुखी होकर अपने हाथ की कलाई तक काट ली। अगली स्लाइड में जानिए दिगांगना ने घर वालों के बारे में क्या कहा-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement