सुनील ग्रोवर- टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में गुत्थी के किरदार से दर्शकों को हसा-हसाकर लोट-पोट कर चुके सुनील ग्रोवर का बिग बॉस में आना काफी रोचक होगा। कॉमेडी में पहचान बना चुके सुनील, संजीदी रोल भी कर चुके है। बिग बॉस में उनके दोनों अवतारों के देखना काफी दिलचस्प होगा।