Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 9: ये वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी डरती हैं सलमान खान से

Bigg Boss 9: ये वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी डरती हैं सलमान खान से

जानिए कौन हैं वो वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी जो सलमान खान से डरती हैं।

India TV Entertainment Desk
Updated : December 07, 2015 10:23 IST
Salman Khan
Salman Khan

नई दिल्ली- बिग बॉस 9 अपने सफर के मध्य में हैं और इसका ड्रामा अपने चरम पर। प्रिया मलिक, ऋषभ सिन्हा, कंवलजीत जैसी वाइल्ड कार्ड एंट्री होने से शो में इंटरटेनमेंट लेवेल थोड़ा बहुत तो ऊपर गया है। जब ये कारगर साबित हो रहा है तो शो के मेकर्स थोड़े और लोगों को घर में भेजने से क्या कतराएंगे।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 9: ये प्रतिभागी हुआ घर से बाहर

कल हमने आपको बताया था कि गिजेल ठकराल और नोरा फतेही जल्द ही सलमान खान के शो में वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी के तौर पर घर में जाएंगे। अपने इस सफर की शुरुआत से पहले गिजेल ने कई राज खोले हैं। एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें सलमान खान से बहुत डर लगता है। वो आगे कहती है कि सलमान स्कूल के प्रधानाचार्य की तरह हैं तो वो उनके सामने तमीज से रहेंगी।

वहीं ठकराल ने घर के प्रतिभागी प्रिंस के लिए उन्होंने कहा कि वो काफी क्यूट हैं। “मैं उनके साथ दोस्ती करुंगी। रौशेल का व्यवहार मुझे ठीक नहीं लगता इसलिए मैं उनसे दूरी  बनाउंगी।”

शो की अच्छाईयों और बुराइयों पर प्रकाश डालते हुए गिसेल बोली, “मेरा बाहरवाला होना एक नुकसान है। प्रतिभागियों ने पहले से ही ग्रुप बना लिए है और सबमें दोस्ती हैं। मेरे लिए उनके बीच में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा, लेकिन मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं। वहीं दूसरी तरफ मैनें उनको दर्शक के तौर पर काफी परखा है जो फायदेमंद साबित हो सकता है।”

लगता है कि ये वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी खूब सारे ड्रामा के साथ घर के अंदर प्रवेश कर रही हैं।

Gizele

Gizele

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement