Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 14 14 Feb: देवोलीना हुईं घर से बेघर, दिशा ने सबके सामने राहुल वैद्य से शादी के लिए कहा 'हां'

Bigg Boss 14 14 Feb: देवोलीना हुईं घर से बेघर, दिशा ने सबके सामने राहुल वैद्य से शादी के लिए कहा 'हां'

'बिग बॉस 14' में आज 'वीकेंड का वार' में घर से कोई एक कंटेस्टेंट बाहर हो जाएगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 14, 2021 22:47 IST
Rahul and Disha
Image Source : TWITTER/COLORS TV Rahul and Disha 

'बिग बॉस 14' में आज 'वीकेंड का वार' में घर से कोई एक कंटेस्टेंट बाहर हो जाएगा। इसके अलावा आज घर में राहुल वैद्य से मिलने दिशा परमार आएंगी। दिशा राहुल से अपने प्यार का इजहार करेंगी जिसका प्रोमो वीडियो भी आ चुका है। इसके साथ ही अली गोनी और जैस्मिन भसीन एक रोमांटिक गाने पर डांस करेंगे। इसके साथ ही घरवालों के बीच एक टास्क होगा जिसमें वो लाल गुलाब का फूल नहीं बल्कि जिन्होंने उनका दिल दुखाया है उनका नाम लेंगे और उन्हें काले गुलाब का फूल देंगे। 

Latest Bollywood News

Bigg Boss 14 14 Feb Devoleena Bhattacharjee may evict today live updates

Auto Refresh
Refresh
  • 10:29 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    देवोलीना हुईं घर से बेघर

    देवोलीना घर से बाहर हो गई हैं। यानी कि एजाज खान कम वोटों की वजह से बिग बॉस 14 से आउट हो गए हैं। 

  • 9:55 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    काला चश्मा गाने पर निक्की तंबोली कर रहीं डांस

    निक्की तंबोली काला चश्मा गाने पर डांस कर रहीं। 

  • 9:52 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    रूबीना अपनी बहन ज्योतिका के साथ बोले चूड़ियां गाने पर डांस कर रहीं

    रूबीना दिलैक अपनी बहन ज्योतिका के साथ बोले चूड़ियां गाने पर एक साथ डांस कर रहीं। 

  • 9:50 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    बिंदू और राखी एक साथ डांस कर रहे

    राखी सावंत और बिंदू एक साथ दिल डांस मारे गाने पर डांस कर रहे। 

  • 9:38 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    डांस दीवाने को प्रमोट करने स्टेज पर पहुंचे राघव जुयाल

    बिग बॉस 14 के बाद रियलिटी शो डांस दीवाने ऑनएयर होगा। इस शो को प्रमोट करने राघव जुयाल स्टेज पर आए हैं। 

  • 9:33 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    दिशा परमार ने राहुल का प्रपोजल किया स्वीकार

    दिशा परमार से अपने प्यार का इजहार किया और शादी का प्रपोजल स्वीकार किया। 

  • 9:31 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    सबके सामने राहुल ने किया दिशा को प्रपोज

    राहुल वैद्य ने सभी के सामने एक बार फिर से दिशा परमार को प्रपोज कर रहे हैं। 

  • 9:28 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    दिशा परमार की हुई घर में एंट्री

    दिशा परमार की घर में बैंड बाजा के साथ एंट्री हुई। 

  • 9:24 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    अली गोनी और जैस्मिन कर रहे डांस

    राहुल वैद्य ने जैस्मिन और अली के लिए गाना बनाया है। राहुल वही गाना इन दोनों के लिए गा रहे हैं और ये दोनों उस गाने पर डांस कर रहे हैं। 

  • 9:21 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    रूबीना ने राखी को काला गुलाब दिया

    रूबीना दिलैक ने राखी सावंत को काला गुलाब दिया। रूबीना ने कहा कि राखी ने जो उनके पति के साथ व्यवहार किया वो ठीक नहीं था। 

  • 9:20 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    राखी सावंत ने रूबीना को दिया काला गुलाब

    राखी सावंत ने रूबीना दिलैक को काला गुलाब दिया। राखी ने कहा कि वो पुराने दोस्तों को लेकर ही आगे बढ़ रही हैं।

  • 9:19 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    अली गोनी ने राखी को दिया काला गुलाब

    अली गोनी ने राखी सावंत को काला गुलाब दिया। अली का कहना है कि जो बातें उन्होंने जैस्मिन के लिए कहीं वो सही नहीं लगीं। 

  • 9:19 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    घरवालों को मिला काले गुलाब के फूल देने का टास्क

    सलमान खान ने घरवालों को एक टास्क दिया है। इस टास्क में घरवालों को एक दूसरे को काला गुलाब देना होगा जिसने उनका दिल दुखाया है। 

  • 9:16 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    देवोलीना ने अपने डॉग के लिए गाना गाया

    देवोलीना ने अपने डॉग यानी की एंजल के लिए लग जा गले गाना गाया। 

  • 9:13 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    जान वैलेंटाइन डे पर सभी के लिए गाने गा रहे

    जान वैलेंटाइन डे पर सभी के लिए एक के बाद एक रोमांटिक गाना गा रहे। 

  • 9:10 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    तोषी ने अपनी पत्नी के लिए गाना गाया

    सिंगर तोषी ने अपनी पत्नी के लिए गाना गया। 

  • 9:06 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    दिशा परमार के लिए राहुल वैद्य गा रहे गाना

    राहुल वैद्य राहुल वैद्य के लिए रोमांटिक गाना गा रहे हैं।

  • 9:05 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
  • 9:05 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement